बालों को महकाने के लिए आप घर पर ही बना सकते हैं हेयर परफ्यूम। आगे जानते हैं इन्हें बनाने का आसान तरीका।
आज के समय में सेहत के साथ ही खुद की पर्सनेलिटी पर भी ध्यान देने की बेहद आवश्यकता होती है। कई बार मीटिंग में जाने के लिए हम किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेते हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट से बालों और त्वचा पर दुष्प्रभाव हो सकता है। क्योंकि इन प्रोडक्ट्स में कई तरह हानिकारक कैमिकल्स मिले होते हैं, जो आपके बालों और त्वचा को डैमेज कर सकते हैं। अगर आप भी अपने बालों को महकाने के लिए कैमिकल युक्त शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करते हैं, तो इसे तुरंत बंद कर दें। क्योंकि ये आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे हेयर परफ्यूम के बारे में बता रहे हैं, जिनको आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं। साथ ही इन हेयर परफ्यूम से आपको नुकसान होने की संभावना भी नहीं होती है।
गुलाब जल का इस्तेमाल आपने कई बार किया होगा। इसे त्वचा की जलन को शांत करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। आप गुलाब जल को किसी तेल में मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं।
आप चार बड़े चम्मच गुलाब जल ले लें। इसके बाद इसमें जैसमिन ऑयल की 8 से 10 बूंदों को मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। इसे एक स्प्रे वाली बोतल में रख लें। जब आपको इसका उपयोग करना हो तो इसे करीब दो इंच की दूरी से बालों पर स्प्रे कर लें। इसे घर की ठंडी जगह पर स्टोर करें और एक बार बनाने के बाद इसे करीब 10 दिनों तक ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : बादाम तेल और विटामिन ई कैप्सूल से बालों की कई समस्याएं होंगी दूर, जानें लगाने का तरीका
नारियल का तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। साथ ही ये आपके बालों की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। नारियल तेल से आप बालों के मॉइस्चर को बनाए रख सकते हैं।
इसे बनाने के लिए आपको नारियल तेल, गुलाब जल और जैसमिन ऑयल की आवश्यकता होती है। करीब आधा कप गुलाब जल में 4 से 5 बूंद जैसमिन ऑयल मिलाएं। इसके बाद इसमें करीब 15 से 20 बूंदे नारियल तेल की मिला लें। सभी को अच्छे से मिलाने के बाद आप इस लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में रख लें। जब जरुरत हो इसे यूज करें।
लैवेंडर ऑयल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपके बालों से इंफेक्शन को दूर करने में सहायक होता है। साथ ही ये हेयर ग्रोथ के लिए भी उपयोगी साबित होता है।
इस हेयर परफ्यूम को बनाने के लिए आप करीब एक चौथाई कप गुलाब जल ले लें। इसमें लैवेंडर ऑयल की करीब 10 से 15 बूंदे मिलाएं और इसे अच्छे से मिला लें। जब जरूरत हो इस परफ्यूम को बालों पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें : ड्रैंडफ की समस्या दूर करता है ट्री-टी ऑयल, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
बालों को महकाने के लिए आप इन हेयर परफ्यूम को किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं। इन हेयर परफ्यूम को आप बालों और उनकी जड़ों पर भी उपयोग कर सकते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।