
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन लीवर की समस्या के चलते पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, अमिताभ अस्वस्थ हैं और उन्हें मंगलवार सुबह 2 बजे मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबर के अनुसार अमिताभ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर बर्वे की देखरेख में हैं। बच्चन को अस्पताल में स्पेशल ट्रीटमेंट दी जा रही है।
हालांकि, अस्पताल में मौजूद लोगों के मुताबिक, बच्चन की तबियत पहले से ठीक बताई जा रही है। वहीं बच्चन परिवार में करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर भी सामने आ रही है, जिससे ये कयास लगाया जा रहा है कि, अमिताभ की तबियत ठीक है और वह ज्यादा सीरियस नहीं हैं। वहीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है, जिसमें जया और ऐश्वर्या के अलावा सोनाली बेंद्रे उनके घर पर करवाचौथ पार्टी सेलिब्रेट कर रही हैं, इसमें और भी कई महिलाएं हैं। यह तस्वीर इस बात का संकेत है कि अमिताभ की तबियत खराब होने की खबर अफवाह भी हो सकती है। वहीं अमिताभ ने 18 अक्टूबर की सबह एक ट्वीट भी किया है, जो उनके स्वस्थ होने का संकेत हो सकता है। (क्या है अमिताभ और जया बच्चन के 46 साल के मजबूत रिश्ते का सीक्रेट?)
View this post on Instagram
75 प्रतिशत तक डैमेज हो चुका है अमिताभ का लिवर
1983 में आई अमिताभ की फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान उनके लिवर में चोट लग गई थी, अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण बिग बी के शरीर में खून की कमी हो गई थी। लापरवाही के चलते उन्हें हेपेटाइटिस बी संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ा दिया, जिससे उनका लिवर 75 प्रतिशत तक डैमेज हो गया था। उस घटना के बाद से बिग बी आज तक लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी कारण वह काफी संयमित जीवनशैली जीते हैं।
T 3521 - WAH .. !!����
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 17, 2019
“खूबसूरती का मुकाबला आज अपने पूरे शबाब पर था,
आज एक चांद दूसरे चांद के इन्तजार में था” ~ Ef PA
Karva chauth ki shubhkamanayein .. unhein jo pran karti hain pati ki jeevan ke liye
करवाचौथ की शुभकामनाएँ ; उन्हें ,जो प्रण करती हैं पति के जीवन के लिए pic.twitter.com/dSAVekhJeE
Read More Health News In Hindi
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version