अमिताभ बच्‍चन की तबियत खराब होने की खबर, लिवर में खराबी के चलते 3 दिन से अस्‍पताल में भर्ती!

Amitabh Bachchan Hospitalised: लिवर में प्रॉब्‍लम होने के चलते अमिताभ बच्‍चन की तबियत एक बार फिर खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि वह 3 दिन से अस्‍पताल में भर्ती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
अमिताभ बच्‍चन की तबियत खराब होने की खबर, लिवर में खराबी के चलते 3 दिन से अस्‍पताल में भर्ती!


बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन लीवर की समस्या के चलते पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, अमिताभ अस्वस्थ हैं और उन्हें मंगलवार सुबह 2 बजे मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबर के अनुसार अमिताभ गैस्‍ट्रोएंटेरोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर बर्वे की देखरेख में हैं। बच्‍चन को अस्‍पताल में स्‍पेशल ट्रीटमेंट दी जा रही है। 

amitabh

हालांकि, अस्‍पताल में मौजूद लोगों के मुताबिक, बच्‍चन की तबियत पहले से ठीक बताई जा रही है। वहीं बच्‍चन परिवार में करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्‍वीर भी सामने आ रही है, जिससे ये कयास लगाया जा रहा है कि, अमिताभ की तबियत ठीक है और वह ज्‍यादा सीरियस नहीं हैं। वहीं अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय ने एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट शेयर की है, जिसमें जया और ऐश्‍वर्या के अलावा सोनाली बेंद्रे उनके घर पर करवाचौथ पार्टी सेलिब्रेट कर रही हैं, इसमें और भी कई महिलाएं हैं। यह तस्‍वीर इस बात का संकेत है कि अमिताभ की तबियत खराब होने की खबर अफवाह भी हो सकती है। व‍हीं अमिताभ ने 18 अक्‍टूबर की सबह एक ट्वीट भी किया है, जो उनके स्‍वस्‍थ होने का संकेत हो सकता है। (क्या है अमिताभ और जया बच्चन के 46 साल के मजबूत रिश्ते का सीक्रेट?)

 

 

 

View this post on Instagram

✨������✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) onOct 17, 2019 at 9:28pm PDT

75 प्रतिशत तक डैमेज हो चुका है अमिताभ का लिवर 

1983 में आई अमिताभ की फिल्‍म कुली की शूटिंग के दौरान उनके लिवर में चोट लग गई थी, अंदरूनी ब्‍लीडिंग के कारण बिग बी के शरीर में खून की कमी हो गई थी। लापरवाही के चलते उन्‍हें हेपेटाइटिस बी संक्रमित व्‍यक्ति का खून चढ़ा दिया, जिससे उनका लिवर 75 प्रतिशत तक डैमेज हो गया था। उस घटना के बाद से बिग बी आज तक लिवर की समस्‍या से जूझ रहे हैं। इसी कारण वह काफी संयमित जीवनशैली जीते हैं। 

Read More Health News In Hindi

Read Next

तेज भूख लगी हो तो नापसंद खाना भी क्यों लगता है स्वादिष्ट? जानें वैज्ञानिक कारण

Disclaimer