Amitabh-Jaya Anniversary: अमिताभ बच्चन ने शेयर की 47 साल पहले शादी की खास फोटोज, बताया कैसे माने थे बाबूजी

अमिताभ और जया बच्चन की शादी की 47वीं सालगिरह है। अमिताभ ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि कैसे बाबूजी के खास शर्त रखने पर 24 घंटे में हुई शादी की तैयारी।
  • SHARE
  • FOLLOW
Amitabh-Jaya Anniversary: अमिताभ बच्चन ने शेयर की 47 साल पहले शादी की खास फोटोज, बताया कैसे माने थे बाबूजी


बॉलीवुड में जिन कपल्स की मिसाल दी जाती है, उनमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी सबसे पुरानी और सबसे कमाल की है। आज अमिताभ और जया की शादी की 47वीं सालगिरह है। इन 47 सालों में अमिताभ और जया की जिंदगी में तमाम उतार चढ़ाव आए, मगर दोनों हर मुश्किल का डटकर सामना किया। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी। दरअसल फिल्म गुड्डी में पहले अमिताभ और जया को कास्ट किया गया था, मगर बाद में अमिताभ को इस फिल्म से हटा दिया गया था और धर्मेन्द्र को इस फिल्म में रख लिया गया। हालांकि अमिताभ और जया की जोड़ी ने साथ में कई फिल्में की हैं, जिनमें 'चुपके-चुपके', 'ज़ंजीर', 'सिलसिला' और 'अभिमान' प्रमुख हैं।

आज अमिताभ का भरा-पूरा परिवार है। अमिताभ फैमिली में अमिताभ और जया के अलावा, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी हैं। इन सभी की आपस में बेहतरीन बॉन्डिंग हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

इसे भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन 76 साल की उम्र में भी कैसे हैं इतने फिट, ये हैं उनकी सेहत के 10 राज

कैसे हुई थी अमिताभ-जया की शादी?

 

 

 

View this post on Instagram

47 years .. today .. June 3, 1973 .. !! Had decided if Zanjeer would succeed, we would along with a few friends go to London for the first time .. My Father asked who you going with ? When i told him who , he said you must marry her before you go .. else you don’t go .. So .. I obeyed .. !!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) onJun 2, 2020 at 1:23pm PDT

अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी की कहानी भी बड़ी मजेदार है। दरअसल 1973 में आई फिल्म जंजीर में अमिताभ और जया साथ में नजर आए थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था और शूटिंग के बाद दोनों छुट्टी मनाने लंदन जाना चाहते हैं। इस पर अमिताभ के पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन ने अपनी एक शर्त रख दी। उन्होंने कहा कि अगर वे दोनों साथ में छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो पहले उन्हें शादी करनी होगी।

24 घंटे में की गई थी शादी की तैयारी

ऐसी स्थिति में बिना देरी किए सिर्फ 24 घंटे में तैयारी करके ही, 3 जून 1973 को बिना बड़ी चमक-दमक के बिल्कुल सादे तरीके से अमिताभ और जया की शादी हो गई। अमिताभ बच्चन स्वयं 76 साल के हैं और जया बच्चन 71 साल की हैं। आज के बेहद गतिशील समय में इतनी उम्र तक पति-पत्नी का रिश्ते में प्यार बने रहना आसान नहीं होता है। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनी जिंदगी में अपनाकर आप भी अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- सही समय पर बीमारी की पहचान होती है फायदेमंद : अमिताभ बच्‍चन

एक दूसरे की पसंद-नापसंद का ख्याल रखना

शादी दो लोगों के बीच प्यार का एक बंधन है। हर व्यक्ति की अपनी पसंद-नापसंद होती है। शादी के बाद अक्सर कपल्स में अपनी पसंद को ऊपर रखने की लड़ाई चलती रहती है। मगर अभिताभ और जया एक दूसरे की पसंद-नापसंद का ख्याल रखते हैं और सम्मान करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने बताया था कि अमिताभ और अभिषेक को स्पोर्ट्स चैनल देखना पसंद है, जबकि उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं है। इसलिए जया दूसरे कमरे में अलग टीवी देखती हैं या अपने जरूरी काम निपटाती हैं।

एक दूसरे पर विश्वास करना

बॉलीवुड अभिनेताओं की जिंदगी लाइमलाइट से भरी रहती है और हर समय उनके आगे-पीछे कैमरे लगे रहते हैं। इसलिए तमाम तरह की अफवाहें और बयानबाजियां भी आए दिन इन फिल्मी हस्तियों के बारे में सामने आती रहती हैं। अमिताभ और जया की जिंदगी में भी ऐसे तमाम उतार-चढ़ाव आए। मगर हर मुश्किल में जया और अमिताभ ने एक दूसरे का साथ दिया क्योंकि दोनों एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं। विश्वास एक ऐसी चीज है, जो किसी भी मजबूत रिश्ते का आधार बनता है।

Images Source: Instagram

Read More Articles On Marriage Tips in Hindi

Read Next

Happy Mother's Day: मां ही नहीं सासू मां को भी दें सरप्राइज गिफ्ट, रिश्‍ते में आएगी मजबूती और मिठास

Disclaimer