सही समय पर बीमारी की पहचान होती है फायदेमंद : अमिताभ बच्‍चन

मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने बुधवार को 'एबीसी ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ' नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया और कहा कि समय पर पहचान, उपचार और जागरूकता से इंसान किसी भी बीमारी से बच सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सही समय पर बीमारी की पहचान होती है फायदेमंद : अमिताभ बच्‍चन


टीबी और हेपेटाइटिस-बी जैसी जानलेवा बीमारी को परास्त करनेवाला मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने बुधवार को 'एबीसी ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ' नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया और कहा कि समय पर पहचान, उपचार और जागरूकता से इंसान किसी भी बीमारी से बच सकता है।

पोलियो, हेपेटाइटिस बी, ट्यूबरकुलोसिस और डायबिटीज जैसे विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों से जुड़े इस अभिनेता ने उदाहरण के रूप ने अपनी कहानी शेयर की है।

amitabh

"2005 में जब पहली बार पता चला कि मुझे हेपेटाइटिस बी है, तो मेरे 75 प्रतिशत लीवर पहले से ही क्षतिग्रस्त हो चुका था। तब से मैं 25 प्रतिशत लीवर के साथ जीवित रहा हूं। क्योंकि इस समय बीमारी का पता समय पर चला था और उचित देखभाल की गई थी, आज मैं आप लोगों के सामने खड़ा हूं।

"2007 में, प्रारंभिक अवस्था में ही तपेदिक यानी टीबी का निदान होने के कारण मैं जल्‍द इलाज करवाने में सफल रहा और इससे बाहर आ गया। संक्षेप में, मैं अपने जीवन के अनुभवों से कह रहा हूं, कि किसी भी बीमारी का समय पर पता लगाना हमेशा फायदेमंद होता है" बच्चन ने कहा।

यह दुनिया का पहला मोबाइल ऐप है जो ब्रेस्‍ट हेल्‍थ को समर्पित है और देश में 12 सबसे लोकप्रिय भाषाओं में लॉन्च किया गया है। ऊषालक्ष्‍मी ब्रेस्‍ट कैंसर फाउंडेशन द्वारा बनाया और तैयार किया गया  है।

"चूंकि मैं विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों से जुड़ा हुआ हूं, मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि लोगों को इस तरह की बीमारियों के बारे में बहुत कम जानकारी है और वे कई गलत धारणाओं के साथ जी रहे हैं। यह ऐप आम लोगों को ब्रेस्‍ट कैंसर के बारे में सामान्य जागरूकता हासिल करने में मदद करेगी," बच्चन ने कहा।

यह ऐप गूगल प्‍ले और एप्‍पल पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्‍ध है।

Read More Health News in Hindi

Read Next

अजीब है! पाकिस्तान में जन्मा यह बच्चा...

Disclaimer