जब बच्चा जन्म लेता है, तो उसका दिल शरीर के अंदर धड़क रहा होता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के मुल्तान शहर में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है, जिसका दिल (हॉर्ट) उसकी चेस्ट के बाहर है। डॉक्टरों ने बताया कि इस बच्चे का जन्म मंगलवार को हुआ और इसे मुल्तान में सुविधा ना होने के कारण लाहौर के चिल्ड्रन कॉम्पलेक्स लाया गया। बच्चे के पिता एक टैक्सी ड्राइवर हैं।
डॉक्टरों ने बताया कि नवजात का हॉर्ट पूरी तरह से कार्य कर रहा है, लेकिन हॉर्ट को शरीर के अंदर ले जाने के लिए सर्जरी की आवश्यकता होगी और यदि यह सफल रहा तो बच्चा एक स्वस्थ्य जीवन जी सकता है।
मेडिकल की भाषा में इस तरह की बीमारी को एक्टोपिया कॉर्डिस कहा जाता है, जो एक दुर्लभ प्रकार की ऐसी बीमारी है, जहां हॉर्ट आंशिक रूप से या संपूर्ण रूप से छाती के बाहर स्थित होता है। ऐसा प्रति 5.5-7.9 मिलियन जीवित जन्मों में से किसी एक में होता है।
News Source- Jagran.com
Read More Health Related Articles In Hindi