फ्लो आमतौर पर एक सामान्य समस्या मानी जाती है, जो कुछ दिनों में आसानी से ठीक हो जाती है। अमेरिका से एक ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां फ्लू की चपेट में आने के बाद एक 42 वर्षीय महिला ने अपने दोनों हाथ-पैर गंवा दिए। बताया जा रहा है कि महिला की यह स्थिति फ्लू होने के बाद हुई थी। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
क्या था मामला?
दरअसल, अमेरिका की रहने वाली महिला क्रिस्टिन फॉक्स के साथ अजीबो-गरीब घटना घटी, जिसने चिकित्सकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया। ओहिया की रहने वाली क्रिस्टिन को पहला सामान्य बैक्टीरियल निमोनिया हुआ, जिसके कुछ समय बाद उनके साथ ऐसी घटना घटी। क्रिस्टिन के मुताबिक बैक्टीरियल निमोनिया होने के बाद उन्हें ऑर्गन फेलियर हो गया। जिसके बाद उनकी किडनी और फेफड़ों ने काम करना तक भी बंद कर दिया था।
टॉप स्टोरीज़
सेप्सिस से भी थी पीड़ित
दरअसल, निमोनियो होने के बाद क्रिस्टिन सेप्सिस से पीड़ित हो गईं। सेप्सिस एक ऐसी समस्या है, जिसमें मरीज की शरीर के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं। क्रिस्टिन को साल 2020 में गले में खराश थी, जिसके बाद उन्होंने फ्लू की जांच कराई और कुछ समय बाद लक्षण बिगड़ने लगे थे। मीडिया से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि एक हालत गंभीर होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट मशीन पर रखा गया और इस दौरान शरीर में ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन का लेवल भी काफी कम हो गया था। उन्हें इलाज के दौरान 30 मिनट के लिए वेंटीलेटर पर भी रखा गया था। फिलहाल क्रिस्टिन की थेरेपी चल रही है, जिसमें उन्हें चलने-फिरने और अंगों को इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें - ब्लड इंफेक्शन ( सेप्सिस ) क्या है ? जानें कारण, लक्षण और बचाव
फ्लू से बचने के लिए क्या करें?
- फ्लू एक आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना कई बार बड़ समस्या का कारण बन सकता है।
- इससे बचने के लिए खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल से ढकें।
- सर्दियों में घर से बाहर निकलते समय कान और नाक को ढककर रखें।
- इसके लिए घर से बाहर निकलने के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं।
- फ्लू से बचने के लिए शरीर में पानी की कमी न होने दें।
- इसके लिए आप भाप भी ले सकते हैं।