बहुत ज्यादा तनाव लेने के कारण कई लोगों में माइग्रेन की समस्या बढ़ जाती है। माइग्रेन एक तरह का सिरदर्द है, जिसमें आपके सिर में कभी हल्का, तो कभी बहुत तेज दर्द होता है। कुछ लोगों में तेज रोशनी या आवाज के कारण भी माइग्रेन का दर्द उठ सकता है, जो कई बार ज्यादा दर्दनाक होता है। माइग्रेन सिर के एक हिस्से में अजीब सी चुभन पैदा कर सकता है, जिससे सिर में दर्द होने के साथ मतली भी आ सकती है। ऐसे में माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए आप अपनी डाइट में एलोवेरा शामिल कर सकते हैं। हार्मोन और गट हेल्थ कोच डायटिशियन मनप्रीत कालरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके माइग्रेन के दर्द को कम करने के लिए एलोवेरा शॉट्स पीने की सलाह दी है।
माइग्रेन के लिए एलोवेरा शॉट्स बनाने की रेसिपी - How To Make Aloe Vera Shots Recipe For Migraine in Hindi?
सामग्री-
- एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
- पानी- 30 ml
शॉट्स बनाने की विधि-
- एलोवेरा की पत्ती को उसे अच्छी तरह धो लें।
- एलोवेरा से मिट्टी हटाने के बाद उसे बीच से काट लें।
- अब इसमें से 2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल निकालें और ब्लेंडर जार में डालकर ब्लेंड कर लें।
- एक शॉट्स गिलास लें और उसमें 30 ml पानी डालें और एक छोटा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
- अगर आप चाहे तो इसमें स्वाद जोड़ने के लिए नींबू का रस या शहद मिला सकते हैं।
- पानी में एलोवेरा को अच्छी तरह घुलने तक इसे मिलाते रहें।
- जब एलोवेरा पानी में अच्छी तरह घूल जाए तो इसे तुरंत पी लें।
माइग्रेन के दर्द में एलोवेरा के फायदे - Benefits Of Aloe Vera For Migraine Pain in Hindi
- एलोवेरा में ऐसे कंपाउंड्स होते हैं, जो माइग्रेन से जुड़ी सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।
- एसिडिटी कुछ व्यक्तियों में माइग्रेन के दर्द को बढ़ा सकता है। एलोवेरा में एन्थ्राक्युनन होता है, जो पाचन में मदद करता है और एसिडिटी को रोकता है, जिससे माइग्रेन के दर्द से राहत मिल सकती है।
- एलोवेरा विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, जो आपके समग्र स्वास्थ्य को बेहतर रखने और माइग्रेन के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
View this post on Instagram
माइग्रेन की समस्या से राहत पाने के लिए एलोवेरा शॉट्स फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसका असर सभी लोगों में अलग-अलग होता है। इसलिए एलोवेरा शॉट्स के कारण किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने से रोकने या इसके प्रभाव को बढ़ाने के लिए इसे पीने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।
Image Credit- Freepik