Alia Bhatt Fitness: स्लिम-ट्रिम आलिया भट्ट का क्या है फिटनेस सीक्रेट? जानें उनका डाइट और वर्कआउट प्लान

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे फिट और स्लिम-ट्रिम एक्ट्रेस हैं, मगर वो हमेशा ऐसी नहीं थीं। फिल्मों में आने से पहले आलिया ने 16 किलो वजन घटाया था। जानें आलिया भट्ट का डाइट प्लान, वर्कआउट प्लान और फिटनेस सीक्रेट साथ ही उनकी वेट लॉस की कहानी।
  • SHARE
  • FOLLOW
Alia Bhatt Fitness: स्लिम-ट्रिम आलिया भट्ट का क्या है फिटनेस सीक्रेट? जानें उनका डाइट और वर्कआउट प्लान


आलिया भट्ट ने अपनी पहली ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से युवाओं के दिल में अपनी जगह बना ली थी। स्टार किड होने के बावजूद आलिया को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। फिल्मों से अलग, आलिया भट्ट अपनी फिटनेस और स्लिम-ट्रिम बॉडी के लिए नई उम्र के लड़के-लड़कियों में काफी पॉपुलर हैं। मगर कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों में एंट्री से पहले आलिया का वजन बहुत ज्यादा था और वो मोटी नजर आती थीं। लेकिन आलिया ने जिम में घंटों पसीना बहाकर सिर्फ 3 महीने में अपना वजन 16 किलो तक कम किया था। आज आलिया भट्ट न सिर्फ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर अभिनेत्री हैं, बल्कि सबसे ज्यादा फिट भी हैं। जानें आलिया भट्टा का डाइट और वर्कआउट प्लान।

 

 

 

View this post on Instagram

Berry funny ������

A post shared by Alia �� (@aliaabhatt) onJun 27, 2019 at 6:34am PDT

"मैं खुद को बदसूरत समझने लगी थी"

अपने एक इंटरव्यू में आलिया बताती हैं कि, "मुझे लगने लगा था कि मैं बहुत बदसूरत हूं, इस दर्द के कारण मैं रोती थी और कई बार लगता था कि मुझे नहीं होगा। मगर मैंने डायरेक्टर से कॉन्फिडेंस से मिलने के लिए अपना वजन घटाने का फैसला कर लिया था। कड़ी मेहनत से वजन घटाने के बाद मुझे फिल्म में रोल मिला।" आलिया भट्ट की वजन घटाने की यात्रा बहुत आसान नहीं थी। आलिया उन सभी लोगों के लिए मिसाल हैं, जो अपने बढ़े हुए वजन पर रोते हैं मगर इसे घटाने का प्रयास नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें:- सलमान खान का वर्कआउट और डाइट प्लान, जानें 53 की उम्र में भी खुद को कैसे फिट रखते हैं 'भाईजान'

आलिया भट्ट का वर्कआउट प्लान

आलिया भट्ट को एक्सरसाइज और वर्कआउट बहुत पसंद है। आमतौर पर ज्यादातर सेलेब्स संडे के दिन एक्सरसाइज छोड़ देते हैं, मगर आलिया अक्सर समय रहने पर संडे के दिन भी वर्कआउट करती हैं। इससे न सिर्फ आलिया को खुशी मिलती है, बल्कि अपने जिम के दोस्तों के साथ उन्हें मजा भी आता है। राज की बात ये है कि आलिया भट्ट और कटरीना कैफ की मुलाकात भी जिम में ही हुई थी, जहां कटरीना ने आलिया के जिम रूटीन और डेली ट्रेनिंग में काफी मदद की थी।

 

 

 

View this post on Instagram

Shooting nights can be very tiring for the body cause of the way it messes with your natural body clock.. I woke up today feeling so so exhausted.. But after monkeying around and doing some intense pilates, my energy level just shot up. The mind and body coordination during a pilates workout is like meditation for me.. If you miss even one beat of focus everything can go totally off.. And ofcourse don't miss my beautiful trainer @yasminkarachiwala in the background with her soft but strict instructions ������

A post shared by Alia �� (@aliaabhatt) onNov 17, 2018 at 4:16am PST

आलिया भट्ट का फिटनेस सीक्रेट

आलिया बचपन से गोल-मटोल और मोटी थीं। अपनी पहली फिल्म से पहले 18 साल की उम्र से आलिया ने एक्सरसाइज करना शुरू किया था, जिसके बाद वो फिर कभी नहीं रुकीं। आलिया अपनी फिटनेस का राज किसी एक एक्सरसाइज को नहीं बतातीं, बल्कि वो कहती हैं कि उन्हें नए-नए वर्कआउट ट्राई करना अच्छा लगता है। अपने रोजाना के वर्कआउट सेशन के बाद आलिया अक्सर एंटी ग्रैविटी योगा भी करती हैं। एंटी ग्रैविटी योगा को एरियल योगा भी कहते हैं। इसके अलावा स्ट्रेस दूर करने के लिए आलिया मेडिटेशन यानी ध्यान भी करती हैं। आलिया को बीच पर दौड़ना, स्विमिंग करना, ट्रेडमिल पर दौड़ना आदि भी पसंद हैं।

इसे भी पढ़ें:- Karishma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर ऐसा क्या करती हैं, जो 45 की उम्र में भी हैं इतनी फिट?

आलिया भट्ट का डाइट प्लान

आलिया भट्ट फूडी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी विश ये है कि वो ऐसी सुपरपावर चाहती हैं कि वो खूब सारी चीजें खाएं, मगर उनका वजन न बढ़े। हालांकि ऐसा संभव नहीं है। आलिया अपनी फिटनेस के लिए अपनी डाइट पर भी खास ध्यान देती हैं। आलिया के दिन की शुरुआत एक कप कॉफी से होती है, जो अक्सर वो न्यूज पेपर पढ़ते हुए पीती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Fruit by the ocean 🍉

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) onDec 11, 2016 at 10:35pm PST

ब्रेकफास्ट- आमतौर पर ब्रेकफास्ट में आलिया को पोहा, उपमा या एग व्हाइट (अंडे का सफेद भाग) खाना पसंद है। ये सभी आहार लाइट होते हैं और दिन की शुरुआत के लिए अच्छे होते हैं। इसके अलावा ब्रेकफास्ट में आलिया को ताजे फलों का जूस पीना भी पसंद है।

स्नैक्स- दोपहर में भूख लगने पर अक्सर आलिया एक कटोरी इडली-सांभर खाती हैं। इडली-सांभर खाना उन्हें पसंद है। उनका मानना है कि अगर आप सुबह के नाश्ते और दोपहर के खाने के बीच लाइट स्नैक्स खा लेते हैं, तो ओवर ईटिंग से बच जाते हैं।

लंच- लंच में ज्यादातर दिनों में आलिया दाल, रोटी और एक कटोरी सब्जियां खाती हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि रोजाना वो यही चीजें खाती हैं। आमतौर पर आलिया का लंच बहुत लाइट होता है, क्योंकि इसके पहले वो स्नैक्स ले चुकी होती हैं।

डिनर- डिनर में भी आलिया को सब्जियां, दाल, रोटी के साथ अक्सर चिकन ब्रेस्ट खाना पसंद है। खाने से ज्यादा आलिया पानी पीने पर ध्यान देती हैं। अगर कभी उन्हें प्रोसेस्ड फूड या फैटी फूड्स खाने का मन करता है, तो पानी ज्यादा पीती हैं। पानी पीने से बॉडी डिटॉक्स भी हो जाती है और ओवर ईटिंग से भी बच सकते हैं।

Read more articles on Exercise Fitness in Hindi

Read Next

Sushmita Sen Fitness Secret: 43 साल की सुष्मिता खुद को कैसे रखती हैं फिट, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट

Disclaimer