
Alia bhatt and Ranbir kapoor baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia bhatt) और रणबीर कपूर के घर आज किलकारी गूंज रही है क्योंकि कपूर खानदान में लक्ष्मी का आगमन हुआ है। जी हां, कपूर खानदान की बहू बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आज दोपहर एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। आलिया सुबह ही पति रणबीर कपूर और सास नीतू कपूर के साथ डिलीवरी के लिए मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन (Aspataal pahunche alia bhatt) अस्पताल जाते हुए देखी गई थीं। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से अपने मां बनने और बच्ची को जन्म देने की खुशखबरी दे दी है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया को बधाई देने वाले फैंस का तांता लगा हुआ है। फैंस का कहना है कि कपूर खानदान में लक्ष्मी का आगमन हुआ है। आलिया और रणबीर दोनों के लिए ये पल काफी स्पेशल है। अब फैंस को आलिया-रणबीर की बेटी की पहली तस्वीर का बेसब्री से इंतजार है।
इसे भी पढ़ेंः आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी में हील्स पहनकर आईं नजर, जानें ये कितना सुरक्षित है?
शादी के 2 महीने बाद दी प्रेगनेंसी की खबरें
जानकारी के लिए बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कूपर ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही इस हॉट कपल ने पेरेंट्स बनने की खबर देकर सबको चौंका दिया था। शादी के महज दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी। जहां कुछ लोग इस खबर से खुश हुए थे, तो वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को इसके लिए ट्रोल भी किया था। प्रेगनेंसी के दौरान भी आलिया ने अपने काम और करियर पर पूरी तरह से फोकस किया। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आलिया ने प्रेगनेंसी में बेशक काम किया हो, लेकिन बच्चे के जन्म के बाद वो 1 साल की मैटरनिटी लीव लेंगी।
View this post on Instagram
बच्चे के साथ वक्त बिताने के लिए बनाया प्लान
प्रेगनेंसी के बाद आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और रणबीर बच्चे के साथ वक्त बिताने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं। आलिया ने कहा था, "रणबीर बहुत खुश हैं, वह पहले से ही कह रहे हैं कि मैं समय निकालूंगा, ताकि आप काम पर जा सकें। मैं वापस आ सकता हूं और फिर आप समय निकाल सकती हैं। रणबीर इस जिम्मेदारी को साझा करके बहुत खुश हैं।''
इसे भी पढ़ेंः प्रेगनेंसी में अदरक की चाय पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे
View this post on Instagram
आलिया और रणबीर ने 5 साल तक की डेटिंग
बता दें ब्रह्मास्त्र कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पांच साल एक दूसरे को डेट किया था। शादी से पहले भी आलिया और रणबीर अक्सर एक दूसरे के साथ इवेंट्स और पार्टीज में नजर आते थे। आलिया, रणबीर कपूर के फैमिली फंक्शन में दिखाई देती थीं। अब जब आलिया अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं तो उनके फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं और कपल्स को अभी से बधाई दे रहे हैं।
Read Next
57 साल की उम्र में शाहरुख खान ने फिल्म पठान के लिए ऐसे बनाए सिक्स पैक एब्स, जानें उनका डाइट प्लान
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version