शराब की लत पालने वालों के लिए यह खबर बुरी हो सकती है। लेकिन एक नए शोध में यह बात सामने आयी है कि शराब के आदी लोग अस्पताल में भर्ती किसी मरीज की तुलना में औसतन लगभग 7.6 साल पहले ही काल के गाल में समा जाते हैं। जर्मन यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन हास्पिटल द्वारा किये गये इस शोध से पता चला कि कैसे शराब इससे आदी व्यक्ति को मानसिक तथा शारीरिक दोनों स्तरों पर प्रभावित करती है और इस बुरी लत का परिणाम क्या होता है।
जर्मनी के यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन हॉस्पिटल के डाइटर स्कॉफ ने बताया, 'शराब की लत से मानसिक तथा शारीरिक दोनों तरह की समस्याएं होती हैं, ब्रिटिश जनरल अस्पताल में इलाज करा रहे शराब के आदी व्यक्तियों की मौत, शराब का सेवन न करने वाले मरीजों की तुलना में औसतन 7.6 साल पहले हो गई।'
स्कॉफ और ब्रिटेन के रॉयल डर्बी हॉस्पिटल के प्रोफेसर रिनहार्ड ह्यून ने इस नतीजे पर पहुंचने से पहले मैनचेस्टर के 7 जनरल हॉस्पिटलों में मरीजों पर 12.5 साल तक अध्ययन किया।
ह्यून ने बताया, 'शराब की लत से ग्रसित लोगों का प्रारंभिक अवस्था में शारीरिक तथा मानसिक इलाज कर उनका जीवनकाल बढ़ाया जा सकता है।'
Image Source - Getty
Read More Health News in Hindi