Akshay Kumar Birthday: 54 साल की उम्र में 30 के कैसे दिखते हैं अक्षय कुमार, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट

Akshay Kumar Birthday: अक्षय कुमार का जन्‍म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था। 54 साल की उम्र में अक्षय खुद को कैसे रखते हैं फिट, जानें यहां।
  • SHARE
  • FOLLOW
Akshay Kumar Birthday: 54 साल की उम्र में 30 के कैसे दिखते हैं अक्षय कुमार, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट


लक्ष्मी, पैडमैन, एयरलिफ्ट, केसरी और सिंह इज किंग जैसी ब्‍लॉकबास्‍टर फिल्‍में देने वाले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) का आज जन्‍मदिन है। आज अक्षय 54 साल के हो गए हैं। इस उम्र में भी अक्षय बॉलीवुड के सबसे फिट, सबसे व्यस्त और सबसे सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं। उनके टाइट डेली रूटीन के बारे में बहुत सारे लोग जानते हैं।

राजीव भाटिया उर्फ अक्षय कुमार, बॉलवुड में 'मिस्‍टर खिलाड़ी' के नाम से मशहूर हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिटनेस का प्रतीक माना जाता है। ऐसा लगता है कि वह उम्र बढ़ने के विपरीत है जहां बूढ़े होने के बजाय, वह दिन-ब-दिन जवां होते जा रहे हैं! उनकी सख्त कसरत दिनचर्या और अनुशासित जीवनशैली के कारण उनका फिटनेस स्तर बाकी कलाकारों से अलग है। वह सुबह जल्दी उठते हैं और समय पर सोते हैं, हेल्‍दी डाइट लेते हैं और रोजाना एक्‍सरसाइज करते हैं। अक्षय कुमार के कुछ फिटनेस और डाइट टिप्स यहां दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी जीवनशैली में शामिल कर सकते हैं। 

अक्षय कुमार का फिटनेस सीक्रेट- Akshay Kumar Fitness Secret

अक्षय के इंस्टाग्राम हैंडल को गहराई से देखने के बाद, हमने फिटनेस से संबंधित कुछ अद्भुत चीजें देखीं जो आपको फिट होने के लिए प्रेरित कर सकती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Do what you love and you’ll never have a problem with Monday ���� #MondayMotivation

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) onSep 24, 2018 at 12:13am PDT

1. किकबॉक्सिंग- Kickboxing

कम ही लोग जानते हैं कि अक्षय मार्शल आर्ट्स में बहुत आगे हैं। उन्‍होंने बहुत कुछ सीखा है। किकबॉक्सिंग कराटे और बॉक्सिंग का मिश्रित रूप है। यह एक्‍सरसाइज वजन घटाने और मांसपेशियों की मजबूती के लिए सबसे अच्छा है।

2. साइकिलिंग- Cycling

बस दिन में आधा और एक घंटा साइकिल चलाकर आप अपने शरीर के कोर को मजबूत बना सकते हैं। अक्षय को पता है और इसलिए वह साइकिलिंग को बढ़ावा देते हैं। यह अभ्यास स्थिरता और संतुलन में सुधार कर सकता है।

 

 

 

View this post on Instagram

Coming soon, to an Instagram account near you! @ra_rathore

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) onDec 17, 2018 at 9:31pm PST

3. गर्दन एक्‍सरसाइज- Neck exercises

हम अक्सर शरीर के सभी अंगों पर कसरत करते हैं लेकिन गर्दन को भूल जाते हैं। अक्षय को गर्दन के व्यायाम का महत्व पता है। उनके अनुसार, सुबह नेक एक्‍सरसाइज करने से आपके दिन को बढ़ावा मिलता है।

इसे भी पढ़ें: स्‍वीमिंग की शुरूआत करने वालों के लिए जरूरी टिप्‍स

4. तैरना- Swimming

पूल में तैरना आपके शरीर की मांसपेशियों को टोन करता है और आपको लंबे समय में शरीर से उन अतिरिक्त पाउंड को बाहर निकालने में मदद करता है। अक्षय के अनुसार, तैराकी एक बेहतरीन पैर की कसरत है। इसके अलावा अन्‍य कार्डियो एक्‍सरसाइज को ज्‍यादा महत्‍व देते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Nothing like a dip in the pool in the scorching summers �� Here I am swimming with weights...please ensure you're good at swimming to attempt this. It's a great leg workout and helps in overall core building. #FitIndia #LoveForTheOutdoors #SundayFunday

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) onApr 28, 2018 at 11:18pm PDT

5. योग- Yoga

अक्षय उन बॉलीवुड हस्तियों में से एक हैं जो योग के शौकीन हैं और वैश्विक स्तर पर इस प्राचीन प्रथा को बढ़ावा देते हैं। व‍ह अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में, संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए योग का अभ्यास करते हुए देखे जा सकते हैं। अक्षय खुद को तनाव मुक्त करने और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए हर रोज योग करते हैं।

इसे भी पढ़ें: 6 मिनट करें ये 4 एक्‍सरसाइज, कैलोरी बर्न होने के साथ पेट की एक्‍स्‍ट्रा चर्बी से मिलेगा छुटकारा

6. कुछ खेल करना जरूरी है- It is important to do some sports

अक्षय कुमार की रूचि खेल में भी बहुत ज्‍यादा है। उनका मानना है कि, खेल खेलना सभी उम्र और जेंडर के लिए महत्वपूर्ण है। एक खेल चुनें जिसे आप पसंद करते हैं और अपने फिटनेस लेवल को बेहतर बनाने के लिए रोजाना अभ्‍यास करें। बैडमिंटन हो, बास्केटबॉल हो, टेनिस हो या ऐसी कोई भी चीज जिसमें आपकी रुचि हो।

 

 

 

View this post on Instagram

Only 18% women in India use sanitary pads...a new dawn brings new hope, change is near and it's almost here ����PADMAN IN 2 DAYS ‪@PadManTheFilm @sonamkapoor @radhikaofficial @twinklerkhanna @sonypicturesin @kriarj #RBalki #9Feb2018

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) onFeb 7, 2018 at 3:39am PST

अक्षय कुमार का डाइट प्‍लान- Akshay Kumar Diet Plan 

अब हम अक्षय कुमार की खान-पान की आदतों पर आते हैं। वे जो भी खाते हैं वह बहुत खास होते हैं। वह एक घरेलू व्यक्ति है और घर का बना खाना पसंद करते हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में एक नो-पार्टी और नो-अल्कोहल वाले व्‍यक्तित्‍व के तौर पर जाने जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि वह शाम को 7 बजे तक अपने खाने का समय निश्चित कर लेते हैं ताकि वह 10 बजे तक सो सके! अक्षय के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि उन्होंने कभी कॉफी या चाय का स्वाद नहीं लिया है!

इसे भी पढ़ें: 'बाहुबली' एक्टर प्रभास ने फिल्म 'साहो' के लिए घटाया 10 किलो वजन, ट्रेनर ने बताया वर्कआउट और डाइट प्लान

एक बार देखिए कि अक्षय एक दिन में क्या खाते हैं: 

  • नाश्ता: पराठे, जूस या दूध और अंडे
  • स्नैक्स: ताजे फल, ड्राई फ्रूट्स या मिश्रित हरी सब्जियां
  • दोपहर का भोजन: रोटी, हरी सब्जियां, दाल, उबला हुआ चिकन और दही
  • रात का भोजन: सूप, हरी पत्‍तेदार सब्जियां या सलाद

Read More Articles On Exercise & Fitness In Hindi

Read Next

कंधे और बाजू को मजबूत बनाती है 'अल्टरनेटिंग डंबल शोल्डर प्रेस' एक्सरसाइज, जानें इसे करने का तरीका

Disclaimer