फेफड़ों, कमर और कंधों के लिए फायदेमंद है आकर्ण धनुरासन, जानें कैसे करें ये आसन

इस आसन को करने के दौरान आपके शरीर की आकृति धनुष चलाने वाले योद्धा जैसी हो जाती है, इसलिए इसे आकर्ण धनुरासन कहते हैं। इसके अलावा ये आसन आपके भुजाओं, कंधों, जांघों और पिंडलियों को मज़बूत और सुडौल बनाता है। आकर्ण धनुरासन आपके फेफड़ों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। ये आसन फेफड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे सांस के रोगियों को बहुत लाभ मिलता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
फेफड़ों, कमर और कंधों के लिए फायदेमंद है आकर्ण धनुरासन, जानें कैसे करें ये आसन


योगासनों के नियमित अभ्यास से शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रखा जा सकता है। वैसे तो योगासन आपके पूरे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं, मगर अलग-अलग योगासनों के अलग-अलग अंगों से जुड़े कुछ विशेष फायदे भी हैं। अगर कभी आपकी नस चढ़ जाती है, या कमर और कंधों में दर्द होता है, तो आकर्ण धनुरासन आपके लिए बहुत फायदेमंद है।

इस आसन को करने के दौरान आपके शरीर की आकृति धनुष चलाने वाले योद्धा जैसी हो जाती है, इसलिए इसे आकर्ण धनुरासन कहते हैं। इसके अलावा ये आसन आपके भुजाओं, कंधों, जांघों और पिंडलियों को मज़बूत और सुडौल बनाता है। आकर्ण धनुरासन आपके फेफड़ों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। ये आसन फेफड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे सांस के रोगियों को बहुत लाभ मिलता है।

कैसे करें आकर्ण धनुरासन

  • इस आसन को करने के लिए सबसे पहले अपने पैरों को सामने की तरफ फैलाएं।
  • दोनों एड़ियों और पंजों को आपस में मिलाइए।
  • अब दाएं हाथ से बाएं पैर के अंगूठे को पकड़िए और बाएं हाथ से दाएं पैर तक के अंगूठे को पकड़िए।
  • बाएं हाथ से अपने दाएं पैर को मोड़ते हुए इसके अंगूठे को बाएं कान से स्पर्श करिए।
  • इस दौरान कोहनी ऊपर की ओर रखें और सामने की तरफ देखें।
  • इसी तरह बाएं पैर को खींच कर दाएं कान के पास लाकर इस आसन को दोहराइए।
  • इस स्थिति में 15-30 सेकंड या जितनी देर रह सकें, रहें और फिर पहले वाली पोजीशन में आ जाएं।
  • इस आसन के दौरान गहरी-गहरी सांसें भरते और छोड़ते रहें।

इसे भी पढ़ें:- कब्ज, बदहजमी और कमरदर्द की समस्या में आराम पहुंचाता है मकरासन, जानें विधि

बैठकर काम (डेस्क जॉब) करने वालों के लिए फायदेमंद है ये आसन

जो लोग दिनभर बैठकर काम करते हैं, उनके लिए ये आसन बहुत फायदेमंद है। इस आसन के दौरान आपकी रीढ़ की हड्डियां अच्छी तरह स्ट्रेच हो जाती हैं और हाथ, पैर, फेफड़ों और पेट की अच्छी तरह मसाज हो जाती है, जिससे शरीर की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

फेफड़े बनते हैं मजबूत

शहरों के साथ-साथ गांवों में भी अब वायुप्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है। प्रदूषण में सांस लेने के कारण आपके फेफड़े कमजोर हो जाते हैं। यही कारण है कि पिछले एक दशक में फेफड़ों और सांस के रोगियों की संख्या बहुत बढ़ गई है। आकर्ण धनुरासन का नियमित अभ्यास आपके फेफड़ों को मजबूत बनाता है। सांस के रोगियों के लिए ये योगासन फायदेमंद है मगर उन्हें अपने चिकित्सक से एक बार इस बारे में सलाह ले लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:- चेहरे से झुर्रियां और डार्क सर्कल्स हटा कर खूबसूरत बनाता है फेशियल योगा, जानें विधि

शरीर में होता है बेहतर रक्त प्रवाह

आकर्ण धनुरासन के अभ्यास से पूरे शरीर की नसों और नाड़ियों में रक्त प्रवाह बेहतर है। अगर आपके शरीर में रक्त प्रवाह ठीक न हो, तो कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इस आसन के अभ्यास से दिल के रोगों से भी बचाव रहता है। देखने में ये आसन आपको कठिन और उलझाऊ लग सकता है, मगर इस आसन को एक-एक स्टेप करेंगे, तो ये बहुत आसान आसन है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Yoga In Hindi

Read Next

कब्ज, बदहजमी और कमरदर्द की समस्या में आराम पहुंचाता है मकरासन, जानें विधि

Disclaimer