अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को कोरोनावायरस के इलाज के लिए मुंबई में उनके घर से नानावती अस्पताल ले जाया गया है। 46 वर्षीय अभिनेत्री और उनकी बेटी को पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। डॉक्टरों ने पहले उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज ऐश्वर्या की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से बेटी आराध्या के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद दोनों को होम आइसोलेशन से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टॉप स्टोरीज़
अमिताभ और अभिषेक भी हैं कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की पिछले दिनों कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद पिता-पुत्र को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, दोनो लोगों की तबियत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है।
Mumbai: Aaradhya Bachchan, daughter of Abhishek Bachchan and Aishwariya Rai Bachchan, who tested positive for #COVID19 has been admitted at Nanavati Hospital. https://t.co/ZSDdDHwIDE — ANI (@ANI) July 17, 2020
जया बच्चन हैं सुरक्षित
बच्चन परिवार में अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन को छोड़कर अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जबकि जया की रिपोर्ट निगेटिव थी। बच्चन परिवार में कोरोना संक्रमण की खबर से उनके प्रशंसक और रिश्तेदार काफी दुखी हैं, हर तरफ उनके स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
T 3597 - In happy times , in times of illness, you our near and dear, our well wishers, our fans have ever given us unstinting love , affection care and prayer .. we express our bountiful gracious gratitude to you all .. in these circumstances hospital protocol, restrictive !�� pic.twitter.com/ksqlHvXfmo — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 17, 2020
Read More Health News In Hindi