पिछले कुछ समय में भारत में हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है। हाल में हुए शोध की मानें तो वायु प्रदूषण महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर का शिकार बना रहा है। हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन एक ऐसी समस्या है, जिसमें व्यक्ति की धमनियों में बहने वाला खून धमनियों की दीवारों पर ज्यादा दबाव डालने लगता है, जिससे धमनियां खराब होने लगती हैं। कुल मिलाकर हाई ब्लड प्रेशर स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर संकेत है। बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर शरीर के कई नाजुक अंगों जैसे- किडनी, लिवर, हृदय, मस्तिष्क आदि पर बुरा असर डालता है। महिलाओं में बढ़ रहे हाई ब्लड प्रेशर का कारण वायु प्रदूषण भी हो सकता है। ये रिसर्च जर्नल ऑफ एपिडेमोलॉजी में छापी गई है।
शहरों में पीएम 2.5 की मात्रा ज्यादा
इस रिसर्च के लिए हैदराबाद के आसपास के अर्धशहरी इलाकों में रहने वाले 5531 महिलाओं का अध्ययन किया गया है। रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं ने इस इलाके में रहने वाले लोगों का ब्लड प्रेशर नोट किया और उनके प्रदूषण भरे माहौल में रहने का समय नोट किया। आमतौर पर शहरों में पीएम 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और कार्बन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। रिसर्च के लिए प्रतिभागियों से उनकी जीवनशैली, खाना बनाने वाले तेल, घर की साफ-सफाई से जुड़े कई सवाल भी किए गए।
इसे भी पढ़ें:- पुरुषों में स्पर्म काउंट (शुक्राणुओं की संख्या) घटाते हैं जंक फूड्स, रिसर्च में चला पता
दिल्ली और आसपास के शहरों में हालत बहुत खराब
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 10 माइक्रोग्राम/मीटर के घनत्व से ज्यादा पीएम 2.5 लोगों के लिए घातक हो सकता है, जबकि ज्यादातर शहरों में ये मात्रा बहुत ज्यादा है। हैदराबाद में जिस एरिया में ये शोध किया गया वहां पीएम 2.5 का घनत्व 33 माइक्रोग्राम/मीटर था, जबकि दिल्ली इससे भी बहुत ज्यादा प्रदूषित है। दिल्ली में सामान्य दिनों में पीएम 2.5 की मात्रा 130-180 माइक्रोग्राम/ मीटर होती है। इसके अलावा कानपुर, बनारस, इलाहाबाद, पटना, रांची, आगरा, बंगलौर, मुंबई आदि शहरों का भी हाल बहुत बुरा है।
ब्लैक कार्बन भी है बड़ी चुनौती
ये रिसर्च बताती है कि आने वाले समय में हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों की संख्या और अधिक बढ़ेगी और लोग तरह-तरह के रोगों के शिकार होंगे। आंकड़ों को देखें तो पिछले एक दशक में छोटे बच्चों में ब्लड प्रेशर बढ़ने के मामले काफी बढ़ गए हैं। शहरों में ब्लैक कार्बन भी प्रदूषण को बढ़ाने में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है। ये ब्लैक कार्बन आमतौर पर गाड़ियों से निकलने वाले धुंए और फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुंए से निकलता है।
इसे भी पढ़ें:- बाजार में बिकने वाला नमक आपको बना सकता है नपुंसक और कैंसर रोगी, जानें कैसे
हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण
आमतौर पर हाई ब्लड प्रेशर होने पर निम्न लक्षण दिखाई देते हैं-
- तेज सिरदर्द
- थोड़ा काम करने में भी सांस फूलने लगना
- दिल की धड़कन का तेज बढ़ना-घटना
- पेशाब के साथ खून आना
- थकान और आलस
- धुंधला दिखना या आंखों में दर्द
- सीने में दर्द
- सांस लेने में परेशानी होना
Read more articles on Health News in Hindi