
टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा, जिन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के शो 'दिल तो हैप्पी है जी' में देखा गया था, ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली। खबरों की मानें, तो अभिनेत्री ने ये कदम अपने कुछ निजी कारणों से उठाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रोफेशन कारणों से वे इस प्रकार का कठोर कदम नहीं उठा सकती थी, बल्कि उनके निजी जीवन से इस आत्महत्या का लेनादेना है। शो में सेजल को सिम्मी खोसला के रूप में देखा गया था, जिसमें प्रमुख अभिनेता अंश बागरी उर्फ रॉकी की अडोप्टेड बहन थी। वहीं सेजल शर्मा की मौत से पूरा टीवी जगत शॉक में है। इससे पहले टीवी इंडस्ट्री को एक्टर कुशल पंजाबी की खुदकुशी की खबर से भी इतना ही झटका लगा था।
दिल तो हैप्पी है जी, सेजल शर्मा का पहला शो था और वह इसका हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित थीं। उदयपुर से आते हुए, सेजल हमेशा एक अभिनेत्री बनना चाहती थी और उन्हें डासिंग का बहुत शौक था। वह 2017 में मुंबई आई और ऑडिशन देना शुरू कर दिया। अपनी इस यात्रा के बारे में एक चैट के दौरान, सेजल ने बताया था कि 'एक्टिंग को अपना करियर बनाने के लिए अपने मध्यमवर्गीय माता-पिता को समझाना उनके लिए बेहद मुश्किल काम था। इसके अलावा, वह स्वतंत्र रहना चाहती थी और उन्होंने कभी अपने माता-पिता से आर्थिक मदद नहीं ली।
इसे भी पढ़ें : 37 की उम्र में टीवी के चर्चित स्टार कुशाल पंजाबी ने की खुदकुशी, दोस्तों ने की सुसाइड की पुष्टि
को-एक्टर ने की मौत की पुष्टि
सेजल के को-एक्टर अरु.वी.वर्मा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक अखबार को बताया, कि ''हां ये सच है। मुझे इस खबर को सुनकर झटका लगा है। ये मेरे लिए मानना बहुत मुश्किल है कि सेजल इस दुनिया में नहीं है क्योंकि मैं उससे 10 दिन पहले ही मिला था और रविवार को मेरी उससे व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी।'' अरु.वी.वर्मा का कहना है कि जब वो पिछले 10 दिन पहले मिले थे, तो वो बिल्कुल ठीक दिख रही थी। उनके परिवार को आज सुबह उनकी मौत के बारे में पता चला, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने कल रात खुदकुशी की थी। उनका परिवार उनके पार्थिव शरीर को उदयपुर लेकर जा रहे हैं वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।''
इसे भी पढ़ें : अवसाद के लक्षणों के बारे में जानें
किसी भी आत्महत्या को समझने के लिए, मानसिक स्थितियों को समझना है जरूरी
हाल ही में मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेता कुशाल पंजाबी का 37 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत का कारण भी खुदकुशी ही थी, जिसमें डिप्रेशन का एक बड़ा हाथ था। वहीं ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है, तो सबसे पहले समझने वाली बात ये होती है कि वो किस हद तक परेशान होगा कि व्यक्ति ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। वहीं कई मेंटल हेल्थ के विशेषज्ञों की मानें, तो आजकल लोग सोशल मीडिया पर ऐसी एक्टीविटी करते हैं, जैसे सब ठीक हो और लोगों को भी लगने लगता है कि सचमुच सब ठीक है। पर हो सकता है कि ऐसे लोग भी कहीं न कहीं अवसाद से ग्रस्त होते हैं, अंदर से परेशान हो, खुद से जाहिर न कर पा रहे हों। जबकि सही मायने में उन्हें एक सपोर्ट की जरूरत होती है। तभी ये लोग इतना बड़ा कदम उठा लेने पर मजबूर हो जाते हैं। हालंकि इस आत्महत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है पर इस खबर ने टीवी इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका दिया है।
Read more articles on Health-News in Hindi