सिरदर्द दूर करने के साथ तनाव भी कम करेंगे ये 4 एक्यूप्रेशर पॉइंट, जानें इसे करने के आसान तरीके

अगर आप भी सिरदर्द और तनाव से परेशान हैं तो चाय-कॉफी की तरफ रुख न करें बल्कि इन 4 एक्यूप्रेशर से पाएं राहत।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिरदर्द दूर करने के साथ तनाव भी कम करेंगे ये 4 एक्यूप्रेशर पॉइंट, जानें इसे करने के आसान तरीके


भागदौड़ करने वाले लोग और हमेशा तनाव के आसपास रहने वाले लोग हमेशा सिरदर्द का शिकार होते हैं। लगातार काम करने और तनाव के कराण सिरदर्द पैदा होता है, जो कई बार काफी गंबीर स्थिति तक पहुंच जाता है। सिरदर्द होते ही कुछ लोग चाय-कॉफी का सेवन करते हैं तो कुछ दवाओं का सेवन करते हैं जिससे किसी भी तरह जल्द से जल्द सिरदर्द से छुटकारा मिल सके। लेकिन कई मामलों में फिर भी सिरदर्द जैसी समस्या से राहत नहीं मिलती, ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है। लेकिन क्या आपको पता है एक्यूप्रेशर की मदद से आप सिरदर्द की समस्या को तुरंत दूर कर सकते हैं।

एक्यूप्रेशर बिंदु शरीर के कुछ हिस्सों को बहुत ज्यादा संवेदनशील माना जाता है, जो शरीर में राहत प्रदान करने का काम करते हैं। एक्यूप्रेशर से आपके स्वास्थ्य में सुधार होता है, शरीर का दर्द कम होता है और शरीर में संतुलन बना रहता है। एक्यूप्रेशर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ये जानकारी जरूर होनी चाहिए कि शरीर में कहां-कहां ऐसे एक्यूप्रेशर बिंदु होते हैं जिनसे आराम मिल सकता है। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप एक्यूप्रेशर की मदद सेकैसे तुरंत सिरदर्द से राहत पा सकते हैं।  

headache

अंगूठे और तर्जनी के बीच

इसे यूनियन वैली पॉइंट कहा जाता है, जो आपके अंगूठे और बीच वाली उंगली के बीच वेब पर होते हैं। इस पॉइंट पर काम करने से ये आपके सिर का दर्द कुछ ही देर में गायब कर देगा साथ ही आपको तनावमुक्त रखेगा। एक्यूप्रेशर के लिए आप इस पॉइंट को अपने दूसरे हाथ के अंगूठे और बीच वाली उंगली से पिन करके शुरू करें। 10 सेकंड के लिए आप उस पॉइंट पर दबाव बनाए रखें। इससे आपका तनाव धीरे-धीरे कम होने लगेगा और आपका सिर दर्द कम होने लगेगा। 

दोनों आंखों के बीच वाला हिस्सा

दोनों आंखों के बीच वाली जगह पॉइंट को ड्रिलिंग बम्बू पॉइंट कहा जाता है, उस स्थान के दोनों ओर स्थित इंडेंटेशंस पर स्थित होते हैं, जहां आपकी नाक का पुल आपकी भौहों से मिलता है। सिरदर्द का इलाज करने के लिए इन दबाव बिंदुओं का इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले दोनों बिंदुओं पर दबाव डालना शुरू करें, इस दबाव के लिए आप दोनों हाथ के तर्जन का इस्तेमाल करें। इसे आप 10 सेकेंड तक दबाएं रखें और आराम से छोड़ने की कोशिश करें। धीरे-धीरे इससे आपका सिरदर्द दूर होने लगेगा। कुछ समय बाद फिर से ये प्रक्रिया दोहराएं। 

headache

इसे भी पढ़ें: थकान से भी हो सकता है आपको सिरदर्द, जानें प्रकार और सावधानियां

गर्दन का हिस्सा 

गर्दन यानी सिर के बिलकुल नीचे वाले हिस्से को भी सिरदर्द के एक्यूप्रेशर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, इस हिस्से पर एक्यूप्रेशर देने से ये बहुत जल्दी आपका सिरदर्द खत्म होने लगता है और आपको तनावमुक्त होने का मौका मिलता है। इसे करने के लिए आप दोनों हाथों की बीच वाली उंगलियों को रखें और करीब 10 सेकंड के लिए एक साथ दोनों तरफ से ऊपर की ओर मजबूती से दबाएं और फिर आराम से छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें: सिरदर्द से अलग होता है माइग्रेन का दर्द, जाने क्या हैं इसके लक्षण

कंधे का ऊपरी हिस्सा

कंधा सिर्फ हमारा बोझ ही नहीं उठाता बल्कि ये हमारे दर्द को भी कम करने का काम करता है। कंधे के ऊपरी हिस्से या कंधे के किनारों पर ये एक्यूप्रेशर पॉइंट मौजूद हौ जिन पर दबाव डालने से आपको बहुत आराम महसूस होगा और आप तनावमुक्त होने लगेंगे। इस दबाव बिंदु का इस्तेमाल करने के लिए आप करीब 1 मिनट के लिए इस बिंदु पर दबाव डालने की कोशिश करें, इसके लिए आप अपने हाथ का अंगूठा इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके कंधे और सिर के साथ पूरे शरीर को राहत महसूस होगी और थकान दूर करने में भी ये फायदेमंद एक्यूप्रेशर पॉइंट है। 

Read More Articles on Mind & Body in Hindi

Read Next

दूसरों की 'निगेटिव एनर्जी' से अपने आपको कैसे बचाएं? जानें 5 आसान तरीके ताकि आपसे दूर रहे नकारात्मक ऊर्जा

Disclaimer