फिटनेस पर टिप्पणी करना एक बात है और उस पर खरे उतरना एक अलग टास्क है। फैट टू फिट की जर्नी में हम एक्टर अर्जुन कपूर को नहीं भूल सकते जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना 90 किलो वजन कम किया था पर आए दिन उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ता है, अपनी निजी जिंदगी के बारे में अर्जुन काफी ओपन है और अपने रूटीन की कई चीजों को वो अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं, इंस्टाग्राम पर अर्जुन को उनकी बॉडी टाइप के लिए ट्रोल किया गया है, एक शख्स ने अर्जुन के लिए लिखा है कि वे कभी फिट नहीं हो सकते इस पर अर्जुन ने भी बॉडी शेमिंंग पर जवाब देते हुए उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आगे हम जानेंगे पूरा मामले जिसके बाद मलाइका अरोड़ा समेत कई सितारों से अर्जुन को सपोर्ट किया है।
अर्जुन ने ट्रोल का जवाब देते हुए बोला है कि वे ऐसे सभी व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने का काम करते हैं जिन्होंने कभी अपने आहार या जीवनशैली में किसी तरह की परेशानी का सामना किया है भले ही समस्या सप्ताह या महीने भर की हो पर अगर आप फिर से उठने की क्षमता रखते हैं तो आपको फिट बनने से कोई नहीं रोक सकता। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कमेंट का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए, अर्जुन ने लिखा, “यह उन लोगों की टिप्पणियों और विचार प्रक्रियाओं के कारण है जो इस तरह कीबोर्ड के पीछे छिपते हैं, दुनिया यह मानने के लिए बनी है कि फिटनेस हमेशा सबसे अच्छी दिखने वाली बॉडी के बारे में है और कुछ नहीं"
ट्रोल ने आखिर अर्जुन से क्या कहा?
जिस शख्स से अर्जुन को ट्रोल किया है उसने अर्जुन के फिटनेस ट्रेनर को टैग करते हुए लिखा है कि आप एक भाग्यशाली ट्रेनर हैं कि आपको ऐसे क्लाइंट मिले हैं पर ये यानी अर्जुन बिना मानसिकता वाला शख्स है, इस कमेंट को शख्स ने अर्जुन की उस तस्वीर पर लिखा है जिसमें अर्जन मोमोज खाते हुए नजर आ रहे हैं। इस ट्रोल का जवाब देते हुए अर्जुन ने कमेंट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
इसे भी पढ़ें- एक्टर अर्जुन कपूर ने 15 महीने में घटाया वजन, तस्वीरों में नजर आया ट्रांसफॉर्मेशन
टॉप स्टोरीज़
अर्जुन बोले, फिटनेस का मकसद ब्यूटी नहीं हेल्दी बॉडी है
अर्जुन ने ट्रोल का जवाब देते हुए बोला है कि हम फिटनेस को जिस तरीके से देखते हैं वो तरीका गलत है। फिटनेस का संबंध ब्यूटी से नहीं बल्कि हेल्दी बॉडी से है। अर्जुन ने ये भी लिखा है कि वे आलोचना का सामना कर सकते हैं और आमने-सामने जवाब देने के लिए तैयार हैं। अर्जुन ने ट्रोल के जवाब में ये भी कहा कि जो लोग टिप्पणी करते हैं वे ये नहीं जानते हैं कि फिट रहने के लिए किसी भी व्यक्ति को कितनी मेहनत करनी होती है, ऐसे लोग आपकी परेशानी को नहीं समझ सकते।
अर्जुन के सपोर्ट में उतरे सितारे
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी अर्जुन कपूर के सपोर्ट में नजर आईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि अर्जुन आपने सही जवाब दिया, इस तरह के ट्रोल्स के लिए आप भी आलोचनाओं की चमक फीकी न पड़ने दें वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अर्जुन के सपोर्ट में ये पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। वहीं कई अन्य एक्टर-एट्रेस कमेंट के जरिए अर्जुन को सपोर्ट करते नजर आए।
फिटनेस का मतलब केवल आकर्षक दिखना ही नहीं है बल्कि अपनी बॉडी को फिट रखने के नजरिए को फिटनेस का नाम दिया गया है, किसी व्यक्ति को उसकी बाॅडी टाइप के आधार पर जज करना सही नहीं है और हम भी इसकी कड़ी निंदा करते हैं, आपसे अनुरोध है किसी को इस आधार पर जज करने के बजाय एक-दूसरे को फिट रहने का संदेश दें।