एक ऐसा स्मार्ट दांत जो मुंह की हर गतिविधि पर रखेगा नजर

एक ऐसा स्मार्ट दांत जो आपकी मुंह की हर गतिविधि पर नजर रखेगा और आप किस तरह के आहार का सेवन कर रहे हैं, इसके बारे में भी बताएगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक ऐसा स्मार्ट दांत जो मुंह की हर गतिविधि पर रखेगा नजर


smart toothवैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसा भेदिया स्मार्ट दांत बनाया है, जो आपकी खान-पान की गतिविधियों पर नजर रखेगा।  इसके साथ ही इस बात का भी खयाल रखेगा कि आप कितने समय तक खाते, पीते और चबाते हैं या आपने खाने के लिए मुलायम या कठोर सामाग्री का प्रयोग किया है। भेदिया दांत यह भी बताने में समर्थ होगा कि आपने जोर-जोर से बोल कर कितनी देर तक पुस्तक पढ़ी है।

यह अनूठा उपकरण नेशनल ताईवान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। इन वैज्ञानिकों ने बेतार दांत भी बनाया है जो बैटरी से संचालित होता है और संवेदी है। उन्हें उम्मीद है कि यह दांत मुंह के भीतर की गतिविधियों की सूचना को बिना तार के देगा और उन्हें कंप्यूटर पर जमा किया जा सकेगा।

वैज्ञानिकों का कहना है कि सामान्य दांत की तरह दिखने वाला स्मार्ट दांत 94 प्रतिशत तक सही सूचना एकत्र करता है। दंत विशेषज्ञों का कहना है कि वैज्ञानिकों द्वारा यह निर्मित दांत एक तरह से ऐसा जासूस है, जो मुंह के भीतर चलने वाली हर गतिविधि को अपनी मेमोरी में कैद करेगा।

भेदिया स्मार्ट दांत न सिर्फ मुंह के भीतर की गतिविधियों की निगरानी करेगा, बल्कि आपके खाने-पीने के साथ ही धूम्रपान की प्रवृत्ति का भी हिसाब किताब रखेगा और बताएगा कि आपने कितना समय खाने, पीने और चबाने में बिताया है।

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

दुनिया की पहली मलेरिया वैक्‍सीन के 2015 तक बाजार में आने की उम्‍मीद

Disclaimer