थायरॉइड तथा त्वचा कैंसर के इलाज की ओर जगी आशा की एक नई किरण

एक शोध के अनुसार थायरॉइड तथा त्वचा कैंसर के जड़ से इलाज की नई व उन्नत तकनीक खोज ली गयी है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
थायरॉइड तथा त्वचा कैंसर के इलाज की ओर जगी आशा की एक नई किरण


हाल में अनुवांशिकी और थायरॉइड ट्यूमर की कोशिकाओं पर हुए शोध में थायरॉइड कैंसर को पूरी तरह समाप्‍त करने वाले इलाज खोज निकालने की आशा जगी है।

reatment of Thyroid and Skin Cancerइसके लिए शोधकताओं ने काइनेस जैसे पदार्थ का प्रयोग शुरू किया है। यह ट्यूमर कोशिकाओं को विभाजित करेगा। साथ ही रक्त वाहिकाओं के भी लक्षित करेगा। फिलहाल किडनी तथा लिवर कैंसर के उपचार के लिए सोराफेनिब दवा का उपयोग किया जा रहा है।

 

 

एक नए शोध में पाया गया कि यह पदार्थ थायरॉइड कैंसर के उपचार में भी उतना ही असरदार है। फूड एंड ड्रग एडमिनेस्ट्रेशन ने 40 वर्षों में पहली बार इस ड्रग को स्‍वीकृति देने के लिए जांच की है।

 

 

अभी तक थायरॉइड कैंसर की मेजर कंडीशन में इलाज के उन्नत विकल्प न होने के कारण इस रोग से पीड़ित मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 

 

थायरॉइड कैंसर के अलावा त्वचा के कैंसर के पक्के इलाज की ओर भी काफी तरक्की मिली है। पहली बार विशेषज्ञ विकसित मेलानोमा के काफी करीब पहुंच गये हैं।

 

 

इपीलीमुबेब और एंटी पीडीआईएस नामक ड्रग को मिलाकर कैंसर कोशिकाओं को विभाजित किया जा सकेगा। पहले इस बीमारी का इलाज बहुत ही मुश्किल था।

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

लंबी उम्र चाहिए तो अपना काम स्वयं करने की आदत डालें

Disclaimer