Doctor Verified

कैंसर के इलाज में नई उम्मीद है HIFU ट्रीटमेंट, जानें इसके बारे में

What is HIFU Treatment in Cancer: HIFU तकनीक को हाई इंटेंसिटी फोकस्ड अल्ट्रासाउंड तकनीक कहा जाता है, कैंसर के इलाज में यह नई उम्मीद है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कैंसर के इलाज में नई उम्मीद है HIFU ट्रीटमेंट, जानें इसके बारे में

What is HIFU Treatment in Cancer: कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी तेजी से बढ़ रही है। आज के समय में युवा भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में या रहे हैं। कैंसर से बचने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक रोज नई-नई खोज कर रहे हैं। इस बीमारी के इलाज में भी लगातार नई प्रगति देखने को मिल रही है। हाल ही में कैंसर के इलाज के लिए खोजी गई नई एआई जैनरेटेड HIFU तकनीक (हाई इंटेंसिटी फोकस्ड अल्ट्रासाउंड) एक नई उम्मीद बनकर उभरी है। कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इस नई तकनीक से मरीजों के इलाज में आसानी हो रही है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, कैंसर के इलाज में नई उम्मीद बनी HIFU तकनीक क्या है?

कैंसर में HIFU ट्रीटमेंट क्या है?- What is HIFU Treatment in Cancer in Hindi

कैंसर के मरीजों को शुरुआती स्टेज में सही इलाज मिलने पर उनकी जान बचाने में मदद मिलती है। इस गंभीर बीमारी का इलाज मरीज की स्थिति और बीमारी के स्टेज के आधार पर किया जाता है। एससीपीएम हॉस्पिटल के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह कहते हैं, "HIFU ट्रीटमेंट एक ऐसी तकनीक द्वारा दिया जाने वाला ट्रीटमेंट है, जिसमें मशीन के माध्यम से अल्ट्रासाउंड तरंगों को मरीज के शरीर में भेजा जाता है। कैंसर से प्रभावित हिस्से में यह तरंगे पहुंचकर कैंसर या ट्यूमर कोशिकाओं को खत्म करने का काम करती हैं। HIFU तकनीक को हाई इंटेंसिटी फोकस्ड अल्ट्रासाउंड तकनीक भी कहा जाता है।

What is HIFU Treatment in Cancer

इसे भी पढ़ें: कोलन कैंसर ठीक होने में कितना समय लगता है? जानें इसका इलाज

कैसे काम करती है HIFU तकनीक?- How HIFU Treatment Works in Hindi

HIFU ट्रीटमेंट में किसी तरह की दवा या सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती है। इस तकनीक के माध्यम से एआई मशीन को कैंसर कोशिकाओं की जानकारी देता है और फिर अल्ट्रसाउंड किरणों को भेजकर कोशिकाओं को खत्म किया जाता है। इस ट्रीटमेंट में शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को किसी तरह के नुकसान का खतरा नहीं रहता है। हालांकि अभी एचआईएफयू तकनीक का इस्तेमाल सिर्फ प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में किया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में इसका इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर समेत फाइब्रॉएड आदि के इलाज में भी किया जा सकता है। इसके लिए वैज्ञानिक लगातार खोज कर रहे हैं।

HIFU ट्रीटमेंट के फायदे- HIFU Treatment Benefits in Hindi

कैंसर के इलाज में HIFU ट्रीटमेंट एक नई उम्मीद बनकर उभरा है। इस ट्रीटमेंट के माध्यम से इलाज में किसी तरह की सर्जरी, दवा या कीमोथेरेपी की जरूरत नहीं पड़ती है। आने वाले समय में इस तकनीक का इस्तेमाल कई तरह के कैंसर की पहचान और उनके इलाज में किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: गैस्ट्रिक कैंसर में स्टेज के हिसाब से ऐसे किया जाता है इलाज, जानें सावधानियां

हालांकि, अभी डॉक्टर यह कहते हैं कि, नई तकनीक को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं। इस तकनीक से इलाज के बाद ऐसा नहीं है कि मरीज को फ्यूचर में जीरो रिस्क रहेगा। कैंसर सर्जरी के बाद भी डॉक्टर यह दावा नहीं करते हैं कि मरीज को फ्यूचर में जीरो रिस्क रहता है। कैंसर के इलाज में किसी भी तकनीक से ट्रीटमेंट लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। इस बीमारी में लापरवाही जानलेवा होती है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

Cervical Cancer Symptoms: सर्वाइकल कैंसर के शुरुआत में नजर आते हैं ये 3 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Disclaimer