डायबिटीज की एक दवा उम्र के असर को कम आपकी जिंदगी बढ़ा सकती है। चूहों पर किए गए शोध में यह बात सामने आयी है।
वैज्ञानिकों ने पाया कि मेटाफॉरमिन की सीमित मात्रा लेने से नर चूहों की जिंदगी में पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गयी। इसके साथ ही उन पर उम्र संबंधित बीमारियों का असर भी देरी से नजर आया।
हालांकि, इस दवा का अधिक सेवन चूहों के लिए जहर के समान साबित हुआ और उनकी उम्र घट गयी। मेरीलैंड (अमेरिका) के बाल्टीमोर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन एजिंग के राफेल डे काबो का कहना है कि प्रयोगशाला में जानवरों को दी जाने वाली कैलोरी में कटौती कर उनकी उम्र बढ़ने के प्रमाण सामने आये हैं।
पिछले शोधों में यह बात साबित हो चुकी है कि मेटाफॉरमिन कीड़ों आदि की उम्र तो बढ़ा सकती है, लेकिन मक्खियों और स्तनधारियों में इस तरह के प्रमाण सामने आने से वैज्ञानिकों को एक नयी उम्मीद नजर आयी है।
दुनिया में टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इनमें से अधिकतर की उम्र 40 वर्ष से अधिक होती है। काबो का कहना है कि इस दवा का इनसानों पर क्या प्रभाव पड़ता है यह पता लगाने के लिए अभी और परीक्षणों की जरूरत होगी।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन एजिंग के एसोसिएट डीन टॉम क्रिकवुड इन परिणामों से अत्यंत उत्साहित नजर आते हैं। उनका कहना है कि इस शोध से इनसानों के लिए काफी उत्साहवर्धक परिणाम आने की उम्मीद है। हालांकि वे स्वयं भी इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं हैं कि इस स्टडी के इनसानों पर पड़ने वाल परिणामों को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।
यह स्टडी जर्नल नेचर कम्यूनिकेशन में प्रकाशित हुई है।
Read More Health News In Hindi