कोरोना वायरस के खतरों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, कुछ जरूरी वस्तुओं के लिए सरकार ने छूट भी दी है, जिसमें फूड डिलीवरी भी शामिल है। ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल उठता रहता है कि क्या फूड डिलीवरी करने वालों से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है? राजधानी दिल्ली में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, दक्षिणी दिल्ली में पिज्जा डिलीवर करने वाले एक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय के ऑर्डर्स की डिटेल खंगाली गई। डिलीवरी ब्वॉय ने जिन 72 घरों में पिज्जा डिलीवर किया था उन घरों को सीज करते हुए निवासियों को क्वारंटाइन किया गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, उसके साथ के 17 अन्य डिलीवरी कर्मचारियों को इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर रहे हैं, तो होम डिलीवरी में रखें इन 5 बातों का खास ध्यान
संदिग्धों की अभी जांच नहीं
साउथ दिल्ली के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट बीएम मिश्रा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि प्रशासन ने उन 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन में रहने को कहा है। हालांकि अभी तक इनमें से किसी की जांच नहीं की गई है। अगर किसी में कोविड-19 के लक्षण सामने आते हैं तो उसका टेस्ट कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि, फिलहाल यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन 72 घरों के अलावा डिलीवरी बॉय और किन-किन लोगों के संपर्क में आया था।
इसे भी पढ़ें: फर्श, बर्तन और सब्जियों पर कितने दिन जीवित रहता है कोरोनावायरस? जानें एक्सपर्ट की सटीक राय
A pizza delivery boy has tested positive for #Coronavirus. The administration has asked people living in around 72 houses to stay in quarantine: District Magistrate South, #Delhi pic.twitter.com/IHrUZxu6Pt
— ANI (@ANI) April 16, 2020
डायलिसिस के लिए जाता था अस्पताल
खबरों के मुताबिक, संक्रमित डिलीवरी बॉय पिछले सप्ताह तक काम पर था और पिज्जा डिलीवर कर रहा था। पिछले सप्ताह ही लक्षण दिखने पर उसकी जांच की गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अधिकारियों की मानें तो, वह डायलिसिस के लिए एक अस्पताल गया था। जहां से वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ हो सकता है।
दिल्ली में अब तक 1578 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस 10,477 हैं। अब तक 414 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 1488 लोगों को ठीक किया जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अब तक 1578 मामले सामने आ चुके हैं। 40 डिसचार्ज किए जा चुके हैं जबकि 32 की मौत हुई है।
Read More Articles On Health News In Hindi
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version