गर्मियों ने दस्तक दे दी है। अब खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। गर्मियों का आगमन होते ही लोग तरोताजा और हाइड्रेट होने के लिए तरह तरह की ड्रिंक्स का सेवन करते हैं। तो क्यों न इस गर्मी की शुरूआत शिकंजी से ही की जाए। गर्मियों में खुद को हाइड्रेट (Hydrate) रखने के लिए शिकंजी एक बेहतर और पौष्टिक विकल्प है। तरोताजा और उर्जावान रहने के लिए शिकंजी बहुत ही फायदेमंद ड्रिंक है। चूंकि शिकंजी नींबू, नमक और चीनी से मिलकर बना होता है, इसलिए पाचन संबंधी समस्याओं के लिए इस ड्रिंक को बहुत कारगर माना जाता है। शिकंजी में विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है, इसलिए यह त्वचा में भी निखार लाता है। शिकंजी के सेवन से आपको अंदरूनी ठंडक मिलने के साथ ही मन और दिमाग को भी शांति मिलती है। शिकंजी का लुफ्त उठाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यह घर में ही आसानी से बन जाती है। साथ ही बाजार में भी आपको गली-गली आसानी से मिल जाएगी। आइये जानते हैं शिकंजी के सेवन से होने वाले कुछ स्वास्थ्य फायदों के बारे में।
1. वज़न घटाने मे सहायक (Helps in Reducing Weight)
शिकंजी (Shikanji) पीने से आपका वज़न नियंत्रित रहता है और शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा फैट कम होता है। शिकंजी मे नींबू मौजूद होता है और इसमें मौजूद विटामिन सी चर्बी को बर्न करने में मदद करता है साथ ही शरीर को डिटॉक्स करता है। शिकंजी पीने से आपका पेट भरा भरा रहता है और भूख कम लगती है। गर्मियों में इसके नियमित सेवन से आप आसानी से अपना वजन घटा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - मेथी ही नहीं इसका पानी भी देता है कई समस्याओं से राहत, जानें इसके 7 फायदे
2. इम्यूनिटी बूस्टर (Boosts Immunity)
शिकंजी को एक इम्यूनिटी बूस्टर माना जाता है। आजकल के समय में इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत ज़रूरी है। शिकंजी मे विटामिन सी हमारे इम्यून सिस्टम की क्षमता बढ़ाता है। शिकंजी के एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सिडेंट्स गुण वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत देते है। जिससे आपको पेट संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है।
3. कब्ज़ (Constipation)
नींबू कब्ज से राहत दिलाने का एक बेहतरीन स्त्रोत है। कब्ज़ की समस्या हो तो गर्मियों मे शिकंजी से बेहतर और कुछ नहीं होगा। शिकंजी से आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और मल को भारी बनाएगा जिससे मालत्याग में आसानी होती है। नींबू के कारण शरीर को विटामिन सी पहुंचेगा और कब्ज़ और पाचन संबंधी अन्य विकारों से राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ें - कोरोना महामारी में बढ़ रहा है ‘ब्रेन फॉग’, डायटीशियन से जानें इससे बचने के लिए क्या खाएं
4. पाचन (Helps in Digestion)
खाना पचाने में भी शिकंजी बहुत कामगर है। अगर खाना पचने मे आपको परेशानी है तो आपको रोज़ाना गर्मियों में शिकंजी ज़रूर पीना चाहिए। शिकंजी मे नींबू का रस पाचन क्रिया को खाना जल्दी पचाने के लिए दबाव देता है। साथ ही इसमें जीरा पुदीना हिंग और ढेर सारा पानी खाना पचाने में बहुत मदद करते है। नींबू के साथ इन सभी खाद्य पदार्थों का मिश्रण खाना पचाने में काफी मददगार होते हैं।
5. डिहाइड्रेशन (Dehydration)
शिकंजी पानी की कमी को बखूबी पूरा करता है। गर्मियों में हमें शिकंजी पीनी चाहिए। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए शिकंजी एक बहुत फायदेमंद और टेस्टी ड्रिंक है। पानी की कमी के कारण थकान, चक्कर, सन स्ट्रोक और अन्य समस्याएं हो सकती है। इसलिए ज़रूरी है कि गर्मी में हम अपना खास खयाल रखें। यह आपकी त्वचा में भी नमी बनाए रखती है। इसमें नींबू की मौजूदगी शरीर में कम हो रहे पानी की आपूर्ति करता है।
6. हाई ब्लड प्रेशर (Controls Blood Pressure)
गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ साथ बीपी कम होने या बढ़ने की भी संभावनाएं अधिक रहती है। इसलिए हाई ब्लड प्रेशर के लिए सबसे प्रभावशाली ड्रिंक शिकंजी को माना जाता है। शिकंजी मे विटामिन्स और एस्कार्बिक एसिड इंस्टेंट एनर्जी देते हैं। इसमें मौजूद पोटैशियम अधिक होते है जो कि हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में लाते है। साथ ही यह लो ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है। इसके सेवन से लो बीपी वाले लोगों का ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।
शिकंजी बनाने कि विधि (Recipe To Make Shikanji)
सामग्री (Ingredients)
- जग पानी
- नींबू
- काला नमक
- पुदीना के पत्ते
- जीरा पाउडर
- चीनी
जानें इसकी विधि (Recipe)
- सबसे पहले पानी में नींबू अच्छे से निचोड़ ले।
- अब काला नमक स्वादानुसार डाले
- - चीनी और जीरा पाउडर भी स्वादानुसार डाले
- - पुदीना के पत्तो को इस पानी मे डाले और सभी सामग्रियों को पानी में अच्छे से मिलाएं
- - आपकी शिकंजी तैयार है।
शिकंजी निश्चित रूप से गर्मियों में एक पौष्टिक ड्रिंक है। शिकंजी का नियमित सेवन करने से आप खुद को ब्लड प्रेशर जैसी कई समस्याओं से दूर रख सकते हैं। गर्मियों में इसका सेवन जरूर करें। इसे बनाने के लिए आप इस लेख में दी गई विधि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read more Articles on Healthy Diet in Hindi