
गर्मियों में शरीर की बदबू दूर करने लिए डियोड्रेंट का इस्तेमाल आप भी करते होंगे। डियो अंडरआर्म्स में होने वाले पसीने और दुर्गंध को दूर करते हैं। गर्मी के मौसम में पसीना और इसकी बदबू एक बड़ी समस्या हैं। परफ्यूम की खुश्बू जहां बहुत हार्ड होती है, वहीं डियो माइल्ड खुश्बू के साथ शरीर को लंबे समय तक फ्रेश रखता है। यही कारण है कि पिछले दिनों में बाजार में सैकड़ों तरह के डियोड्रेंट की भरमार हो गई है। आज हम आपको बता रहे हैं कि अंडरआर्म्स में लगाने के अलावा डियोड्रेंट को आप और किन- किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।
बदबूदार पैरों के लिए
डियोड्रेंट न सिर्फ आपके अंडरआर्म्स की दुर्गंध को रोकता है, बल्कि आप शरीर के अन्य अंगों की दुर्गंध को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अब जैसे आप अपने पैरों पर डियो का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि पैरों से आने वाले पसीने के कारण बदबूदार पैरों को सहन करना बहुत मुश्किल हो सकता जाता है। आप पैरों से आने वाली गंध से बचने के लिए अपने पैरों व जूते में भी डियोड्रेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर पैरों में बदबू का कारण पैर से निकलने वाला पसीना है, जो देर तक जूता पहनने के कारण हो सकता है।
चश्मे की जगह
कई बार आपके चश्मे चेहरे पर अतिरिक्त तेल और पसीने के कारण आपके चेहरे से फिसलते रहते हैं। ऐसे में आपके लिए एक उपाय है। आप चश्मा पहनने से पहले चश्मे पर कुछ एंटीपर्सपिरेंट डियोड्रेंट लगाएं। ऐसा करने से आप चश्मा गिरने के बारे में चिंता किए बिना, आराम से धूप में इन्हें पहनकर चल सकते हैं।
पिंपल्स व ब्लैकहेड्स
क्या आपको पता है कि कील, मुंहासों की समस्या में भी आप डियो का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, चेहरे पर पिंपल्स और ब्लैकहेड्स होने पर एंटीपर्सपिरेंट डिओड्रेंट को स्प्रे कर आप एक्ने फ्री स्किन पा सकते हैं। इससे आपका चेहरा धूप में लाल और ड्राई नहीं होगा। इससे चेहरे में आने वाली पसीने और ऑयली स्किन में भी राहत मिलेगी। मगर ध्यान दें कि आपका डियो एल्कोहल फ्री होना चाहिए।
अनियंत्रित बालों का रोकना
गर्मी के दिनों में कई ऐसी वजह होती हैं जिनके कारण आपको गुस्सा आता होगा। चाहे कितने घंटे आप अपने बालों को ठीक करने में बिताएं, लेकिन एक बार जब आप धूप में निकलते हैं, तो यह खराब हो जाते हैं। धूप में आप पसीने से तर हो जाते हैं, जिसके कारण माथे और गले पर बाल चिपकने लगते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए आप डियोड्रेंट को विशेष रूप से गर्दन और माथे के आसपास लगा सकते हैं। ऐसा करने से बाल सही रहेंगे और आपकी समस्या दूर होगी।
इसे भी पढ़ें: टूटते और झड़ते टूटते और झड़ते बालों को रोकेगा लहसुन से बना ये खास होममेड शैंपू, ऐसे करें इस्तेमाल
हर कोई जानता है कि शरीर से बालों को हटाने के लिए रेजर सही नहीं है। इससे त्वचा कटने के साथ खुजलीदार हो सकती है। लेकिन गर्मी में अधिकांश लोग शॉर्ट्स या फिर छोटी ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। जिससे खुद को उमस भरी गर्मी से बचाया जा सके। परन्तु ऐसे कपड़े पहनने के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है, शेविंग। लेकिन जब आप अपने अंडरआर्म्स या पैरों में रेजर या किसी हेयर रिमूव क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कई बार दानें या चख्ते हो जाते हैं। ऐसे में आप एंटीपर्सपिरेंट डिओड्रेंट के इस्तेमाल से आप अच्छी स्किन पा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा में दाने भी नहीं आयेंगे।
इसे भी पढ़ें: ब्यूटी पार्लर नहीं बल्कि इन तरीकों से लाएं चेहरे पर ग्लो, दिखेंगी नेचुरल खूबसूरत
मेकअप
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने देर मेकअप में रहते हैं। लेकिन गर्मी के दिनों में मेकअप नहीं करना या फिर कम ही मेकअप करना सही माना जाता है। गर्मी में आपका मेकअप कई बार आपकी तस्वीर ही बिगाड़ कर रख देता है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए अपने टी-जोन और पसीने वाली जगह में डियोड्रेंट का इस्तेमाल करें। डियोड्रेंट आपको अच्छा और मैट लुक देने में मदद करेगा।
Read More Artical On Grooming In Hindi