
कुछ जोड़ों के लिए शादी खुशियां लेकर आती है तो कुछ के लिए अपना सब्र और मानसिक स्वास्थ्य एक चुनौती बन जाता है। आप शादी के बाद शुरू हुई चुनौतियों को कैसे लेते हैं और खुद को इन बदलावों में कैसे ढालते हैं यह आपके रिश्ते की दिशा को दिखाता है।
शादी हर व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा परिवर्तन होता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप इसके लिए कितने तैयार हैं। जब आप अपने जीवनसाथी के साथ रहना शुरू करते हैं तो बदलाव आना अनिवार्य है। कुछ जोड़ों के लिए शादी खुशियां लेकर आती है तो कुछ के लिए अपना सब्र और मानसिक स्वास्थ्य एक चुनौती बन जाता है। आप शादी के बाद शुरू हुई चुनौतियों को कैसे लेते हैं और खुद को इन बदलावों में कैसे ढालते हैं यह आपके रिश्ते की दिशा को दिखाता है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसे कौन से बदलाव है, जो शादी के बाद आना स्वभाविक है तो हम आपको ऐसे 6 बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए चुनौतियां बन सकते हैं।
शादी के बाद आते हैं कई अतिसंवेदनशील क्षण
जब आप अपने जीवनसाथी के साथ नए सफर की शुरुआत करते हैं तो आपका पार्टनर आपकी मजबूतियों के साथ-साथ आपकी कमजोरियों को भी पहचानने लगते हैं। आप अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे रहस्यों के बारे में उन्हें बताते हैं, जिन्हें अभी तक आपने किसी को नहीं बताया होता है। लेकिन जब हम किसी एक व्यक्ति के साथ अंतरंग बातों का खुलासा करते हैं तो यह थोड़ी असहजा ला सकता है। शादी के बाद ऐसे कई क्षण आएंगे, जब आप आश्चर्यचकित होंगे कि क्या आपने यह सब रोककर सही काम किया है, लेकिन यही विवाह का खेल है। सभी को और हर हालात में आपको अपने दिल और आत्मा से अपने जीवनसाथी पर विश्वास करने की जरूरत होगी। शुरुआत में यह बहुत आसान नहीं होगा लेकिन समय के साथ चीजें सही होने लगती है।
ससुराल वालों के साथ रिश्ते आपके मुताबिक नहीं होंगे
हमारे बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें सास और बहू के बीच खराब रिश्तों को दिखाया गया है। किसी भी व्यक्ति के लिए शादी से पहले अपने ससुराल वालों के बारे में कोई धारणा तय कर लेना आम बात है। हालांकि शादी के बाद ही रिश्तों के बारे में असल में सामने आता है कि हमारे सुसराल वाले कैसे हैं। ऐसा हो सकता है कि जो हमने फिल्मों में देखा है हमारे ससुराल वाले वैसे ही निकलें लेकिन एक बात यह बहुत जरूरी है कि ये हमारे जीवन पर बहुत ही गंभीर प्रभाव डालता है।
इसे भी पढ़ेंः अपनी शादीशुदा जिंदगी को इन 5 तरीकों से बनाएं परफेक्ट, सालों तक बना रहेगा रिश्ता
वक्त अलग बिताने का ख्याल आने लगेगा
आपसी सहमति बहुत बढ़िया चीज है। शादी के बाद शुरुआती दिन मौज-मस्ती भरे होते हैं इसमें कोई शक नहीं है। आप ऐसी चीजों का अनुभव करेंगे, जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। शादी के बाद परिवार व दोस्तों के घर जाना या फिर घर का सामान खरीदने के लिए आप बहुत सा वक्त साथ में बिताएंगे। उस वक्त आपको अपना पार्टनर ही आपकी दुनिया, घर और हर चीज लगने लगेगा। और एक वक्त ऐसा आएगा कि आपको लगने लगेगा कि कुछ वक्त अकेले में बिताना चाहिए जैसा कि शादी से पहले हुआ करता था। इस तरह के विचार आने पर आप घुटन महसूस करने लगेंगे और विश्वास मानिए यह बहुत मुश्किल भरा होगा।
जिम्मेदारियां केवल बढ़ेंगी
सामान्य परिस्थितियों में दो लोगों के बीच जिम्मेदारियों को बांटने में कमी आ जाती है। लेकिन शादी में ऐसा नहीं होता। हर बीतते साल के साथ जिम्मेदारियां बढ़ने लगती हैं। और जिम्मेदारियों से हमारा तात्पर्य केवल लक्ष्यों से नहीं है। जब आप किसी से शादी करते हैं तो आपको अपने पार्टनर की भी जिम्मेदारी उठानी होती है। इतना ही नहीं पति-पत्नी की जिम्मेदारी उठाने के लिए बाध्य होता है और पत्नी-पति की जिम्मेदारियां। कभी-कभार जिम्मेदारियों का भार इतना बढ़ जाता है कि आप अच्छा भी काम कर रहे हों आपको उसका श्रेय नहीं मिलता।
इसे भी पढ़ेंः आपके वैवाहिक जीवन को तबाह कर सकते हैं ये 5 रोग, कहीं आपको तो इनका खतरा नहीं
बहुत जरूरी है पैसा
यह कहना बहुत आसान है कि प्यार आपको खुश रखने के लिए काफी है। लेकिन प्यार आपके रहने के लिए छत नहीं देगा और न ही आपकी थाली में खाना। यह सिर्फ पैसा ही कर सकता है। आपको बड़ा घर, गाड़ी खरीदने, बच्चों को पढ़ाने और अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी है। शादी आपको अपने घर की अच्छे से देखभाल के साथ-साथ जिंदगी में पैसों के महत्व को भी समझाती है।
शादी के बाद भी पार्टनर से प्यार न होना
यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन सभी वैवाहिक जोड़े एक-दूसरे से प्यार नहीं करते। हां प्यार में पड़ने के बाद शादी करना अलग बात है। अधिकतर अरेंजड मैरिज में जहां थोड़ी बहुत बात करने के बाद अपने पार्टनर से शादी के लिए कहा जाता है वहां विवाह के बाद प्यार ढूंढने की आशा होती है। हालांकि प्यार हो सकता है लेकिन ऐसी भी संभावना होती है कि प्यार न हो। इसके अलावा बहुत से लोगों को शादी के लंबे अरसे बाद एक-दूसरे के प्यार का अहसास होता है लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं है।
Read More Articles On Marriage Tips In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।