अपनी शादीशुदा जिंदगी को इन 5 तरीकों से बनाएं परफेक्ट, सालों तक बना रहेगा रिश्ता

लड़का हो या लड़की हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी हो और उसका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा हो और वह इस दिशा में जो भी उसे सही लगता है वह करने की कोशिश करता है। लेकिन हालात कब क्या कर जाएं इस बात का अंदाता बहुत ही कम लोगों को होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अपनी शादीशुदा जिंदगी को इन 5 तरीकों से बनाएं परफेक्ट, सालों तक बना रहेगा रिश्ता

लड़का हो या लड़की हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी हो और उसका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा हो और वह इस दिशा में जो भी उसे सही लगता है वह करने की कोशिश करता है। लेकिन हालात कब क्या कर जाएं इस बात का अंदाता बहुत ही कम लोगों को होता है। हालात ही होते हैं, जो रिश्तों में दरार पैदा कर देते हैं और उन्हें तोड़ने के लिए इंसान मजबूर हो जाता है। रिश्ता बनाना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल उसे निभाना होता। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है जब रिश्तों में प्यार, सच्चाई सब चीजें खत्म हो जाती है और लोग एक-दूसरे के साथ कई परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। खुशहाल जीवन जीने के सपने तो हर कोई देखता है लेकिन घर, परिवार, खर्चे और आपसी सम्बन्ध को साथ में लेकर चलना इतना आसान नहीं होता। अपने रिश्ते को लेकर आगे बढ़ने के तरीके न तो बहुत मुश्किल है और न ही बहुत आसान, बस ज़रूरत होती है कुछ छोटी बड़ी बातों पर ध्यान देने की। हम आपको ऐसे ही 5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बना सकते हैं और अपने रिश्ते को कामयाब कर सकते हैं।

पार्टनर को समझने की कोशिश करें

अपने पार्टनर को समझें और उसकी बातों की इज़्जत करें, ध्यान रखें आपका पार्टनर भी एक इन्सान है जिससे भी गलतियां हो सकती हैं,उसकी अच्छाइयों और बुराइयों को समझें और उसकी भावनाओं की इज़्जत करें। एक दूसरे के लक्ष्य को समझें और अच्छा होगा अगर आप एक दूसरे के काम से समझें, एक दूसरे की कमियां न निकालें ,याद रखें अच्छाइयां और बुराइयां सभी में होती हैं लेकिन कोई भी इन्सान पर्फेक्ट नहीं होता। स्त्रियां अकसर ऐसा सोचती हैं कि उनके लाइफ पार्टनर में वो सभी गुण हों जो उन्हें अच्छे लगते हैं। ज़्यादातर  स्त्रियों की ये आदत होती है कि वो अपने लाइफ पार्टनर की तुलना अपनी सहेलियों के लाइफ पार्टनर से करती हैं जो कि बिलकुल गलत है।

एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करें

स्त्रियां चाहती हैं कि उनका लाइफ पार्टनर एक अच्छी पर्सनालिटी वाला, अच्छे व्यक्तित्व वाला ज़िम्मेदार इन्सान हो, लेकिन कहीं अगर उनका लाइफ पार्टनर उनकी इन इच्छाओं पर खरा नहीं उतरता है, तो वो दुखी हो जाती है। अच्छा होगा अगर इन छोटी बड़ी इच्छाओं को ध्यान में न रखकर अपने रिश्ते को गहरा बनाने की और एक दूसरे को समझने की कोशिश करें। हमेशा एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें और अपने पार्टनर की इच्छाओं को दबाने की कोशिश न करें। आप चाहे कितने भी व्यस्त हों एक दूसरे के लिए समय ज़रूर निकालें, साथ में किसी पार्टी में या पिकनिक पर जा सकते है।

इसे भी पढ़ेंः आपके वैवाहिक जीवन को तबाह कर सकते हैं ये 5 रोग, कहीं आपको तो इनका खतरा नहीं

अपने पार्टनर को समय दें

जैसे कि एक दूसरे को समय देना ज़रूरी होता है उसी तरह से हर किसी को अपने लिए समय चाहिए होता है। शादी के बाद बस एक दूसरे तक ही जीवन सीमित नहीं रहता बल्कि ज़िम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। हो सके तो पार्टनर के साथ बाहर बारिश में घुमने या फिर फिल्म देखने जाए। 

एक-दूसरे से सच बोलें

एक दूसरे से हमेशा सच बोलने की कोशिश करें। अपनी भावनाओं को भी अपने पार्टनर को समझाने की कोशिश करें कि आपके जीवन में उनका कितना महत्व है, इससे आपकी खुशियां और बढ़ेंगी। किसी बात पर झगड़ने की बजाय अपने पार्टनर की बात सुनें, झगड़े का कारण जानें और फिर समस्या का समाधन निकालने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ेंः पति-पत्नी के अलग-अलग सोने के भी हैं कई फायदे , हेल्थ और रिलेशनशिप होंगे बेहतर

एक-दूसरे को माफ करने की कोशिश करें 

किसी भी बात पर बिलकुल सख्त न हों बल्कि समय के साथ चलें। अगर परिस्थितियां आप से सम्भल नहीं रहीं है तो अपने पार्टनर से बात करें। हमेशा अपने पार्टनर का सपोर्ट करें और अच्छी बुरी परिस्थितियों में एक दूसरे का साथ देने की कोशिश करें। याद रखें समय और स्थितियां हमेशा बदलती रहती हैं। इसके साथ ही अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश करें। याद रखें समय और स्थितियां हमेशा बदलती रहती हैं। एक दूसरे की गलतियों पर एक दूसरे को माफ करने की कोशिश करें। छोटे मोटे झगड़े तो हर घर में होते ही रहते हैं। अपनी गलती पर माफी मांगने में संकोच न करें। माफी मांग लेने से कोई बड़ा या छोटा नहीं होता। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने शादी शुदा जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।

Read More Articles On Marriage in Hindi

 

Read Next

कैसे पहचानें कौन सा दोस्त है आपका बेस्ट फ्रैंड? जानें Besties की 5 खास आदतें

Disclaimer