पहली डेट हर किसी के लिए खास होती है। दोस्ती नई हो या पुरानी, मुलाकातों से गहरी होती है। पहली डेट को लेकर आपमें अलग तरह का एक्साइटमेंट होता है। आप अपनी ड्रेस तय करते हैं, पर्फ्यूम तय करते हैं, शूज तय करते हैं, जगह तय करते हैं और बातें भी तय करते हैं। लेकिन पहली डेट में अक्सर लोगों के सामने ये परेशानी आती है कि बाकी सभी चीजें तो जैसा आप तय करते हैं वैसी ही चलती हैं मगर बातें वैसी नहीं हो पाती हैं, जैसा आप तय करके जाते हैं।
दरअसल बातों से बातें निकलती हैं और धीरे-धीरे आप एक दूसरे को जानने समझने की कोशिश करते हैं। मगर ज्यादातर लोग पहली ही डेट में सबकुछ जान लेना चाहते हैं और कुछ ऐसी बातें पूछ लेते हैं, जो आपके डेटिंग पार्टनर को बुरी लग सकती हैं। अगर आप भी अपनी पहली डेट में ये गलतियां करेंगे, तो दूसरी डेट उसी दोस्त के साथ मुश्किल है बॉस।
एक्स के बारे में सवाल करना
पहली डेट में आपको अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें बताने से ज्यादा आपके दोस्त की जिंदगी के बारे में जानने का एक्साइटमेंट होता है। मगर पहली डेट में कभी भी अपनी एक्स या अपने दोस्त के एक्स के बारे में कोई बात न करें, जब तक कि सामने वाला खुद उसके बारे में ज्यादा पूछ-ताछ न करे। पहली डेट पर आपको पता नहीं होता है कि आपके दोस्त की क्या आदतें हैं या उन्हें किस तरह की बातें पसंद हैं। इसलिए कभी भी अपने एक्स की बुराई न करें। इसी तरह आपको अपने पार्टनर के एक्स के बारे में भी कोई बात नहीं पूछनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- डेट पर जानें से पहले लड़के करें ये 1 काम, गर्लफ्रेंड होगी इंप्रेस
टॉप स्टोरीज़
ज्यादा खुलापन न दिखाएं
डेट पर जाते समय बहुत ज्यादा खुलापन न दिखाएं बल्कि अपनी पसंद-नापंसद पर ही बात करें। लड़की को पहली बार में ही कोई ड्रिंक ऑफर न करें, हो सकता है इससे आपकी पार्टनर नाराज हो जाएं। लड़की के बहुत करीब जाने की कोशिश न करें, बल्कि पहले लड़की के मन की बात को जानने की कोशिश करें कि वो क्या चाहती है।डेट पर लड़की को ले जाते समय लड़की की तारीफ करना न भूलें, फिर चाहे उसके व्यवहार की या फिर उसके ड्रेसिंग सेंस की।लड़की के सामने बहुत ज्यादा स्टाइल न मारें, अन्यथा वो आपको गलत भी समझ सकती है।
अपने बारे में निगेटिव बातें
ऐसा हो सकता है कि आपको अपने बारे में कुछ बातें गलत और अजीब लगती हों। अक्सर लड़कों के पास जब बात करने के लिए कुछ नहीं होता है, तो वो अपने बारे में बात करना शुरू कर देते हैं और कुछ बातें निगेटिव बोल जाते हैं। अगर आप पहली बार किसी के साथ डेट पर जा रहे हैं, तो अपने बारे में कोई भी निगेटिव बात न करें। जैसे- मैं पैसे ज्यादा खर्च करता हूं, मेरे हाथ में पैसे नहीं रुकते, मैं बहुत सोता हूं या मुझे घर साफ करना अच्छा नहीं लगता है आदि।
इसे भी पढ़ें:- ब्रेकअप होने के बाद इस तरह से करें डेटिंग, पार्टनर होगा इम्प्रेस
पॉलिटिक्स और रिलीजियस बातें
आमतौर पर भारतीय लड़के अपनी समझदारी दिखाने के लिए या कोई और बात न मिलने के कारण अक्सर पॉलिटिक्स और धार्मिक बातें करने लगते हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर लड़कियों को ये बातें पसंद नहीं होती हैं। इसलिए अपनी पहली डेट पर कभी भी इस तरह की दार्शनिक या राजनीतिक बातें न करें। इसके अलावा कोशिश करें कि अपने पार्टनर के इंट्रेस्ट के हिसाब से थोड़ी बातें करें या अपने बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग बताएं।
पहले से कर लें थोड़ी प्लानिंग
डेट पर जाने से पहले सब कुछ प्लान कर लें, कि डेट पर कहां जाना है, क्या पहनना है, एक साथ कितना समय बिताना है। कोशिश करें कि शुरुआती डेट छोटी और आरामदायक हो। शुरुआती समय में डेट पर जाते हुए कोई एडवेंचरस या रोमांचक डेट की कल्प़ना न करें बल्कि लड़की को जानने-समझने के लिए जाएं कि वो आपमें कितना इंटरस्टेड है। डेटिंग पर जाते समय कोई ऐसी गलती न करें जिसका आपको बाद में पछतावा हो, डेट पर जाने से पहले ही पूरी तैयारी कर लें।अपने पार्टनर को डेटिंग के दौरान कभी भी इंतजार न करवाएं बल्कि लड़की को इंप्रेस करने के लिए तय समय से कुछ देर पहले ही पहुंच जाएं जिससे कि आप सारी तैयारियों को एक बार फिर से देख सकें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Dating In Hindi