तो, अब आपने "उनसे मिलने" और उनके बारे में ज़्यादा जानने का फैसला कर लिया है। डेटिंग के लिए खुद को तैयार करने के लिए नीचे दी गयी गाइडलाइन का पालन करें इस तरह आपसे गलती नहीं होगी। खुद को ज्यादा सीरियसली मत लें, रिलैक्स रहे और अपने में संयमित रहें तो आपके लिए यह ज़्यादा आनन्दमय अनुभव होगा!
डेट पर जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
- यह केवल एक डेट है, जो न तो कोई महत्वपूर्ण इंटरव्यू है न ही कोई जीवन-मरण का प्रश्न है। तो खुद पर फोकस करें और आनंद लेने के लिए अपने दिलोदिमाग को हल्का और तरोताजा रखें।
- डेट कन्फर्म करने के लिए साथी को कॉल करें और मिलने का समय और जगह तय करें। न केवल इससे यह पता चल जाता है कि प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है बल्कि यह भी साबित होता है कि आप मिलने के लिए उत्सुक हैं।
- आप दोनों को ही पता होना चाहिए कि आप कहां मिलने वाले हैं क्योंकि इससे एक तो समय पर सही जगह पहुंचा जा सकेगा और भटकने की नौबत भी नहीं आएगी। पहली डेट पर और इसके बाद भी हर बार समय पर पहुंचना ज़रूरी है!
- खुद को तैयार करने और अपनी दिखावट बेहतर बनाने में पर्याप्त समय दें। अपनी संकोची भावनाओं से पार पाने के लिए कुछ समय देकर अपने आप से बात करें।
- अपनी दिखावट को सबसे बेहतर बनाने का मतलब बेहद मंहगे कपड़े आदि पहनना या अपने रूपरंग को पूरी तरह से नए रूप में बदल डालना नहीं है। सौम्य दिखने वाले और आरामदायक कपड़े पहनें। मेकअप और परफ्यूम का अधिक प्रयोग न करें इससे आपकी स्वीकार्यता में कमी आती है। सादा और क्लॉपसी लुक अपनाएं।
- महिलाओं को उस स्थान के प्रति सतर्क रहना चाहिए जहां वे डेटिंग पर जा रही हैं और किससे वे मिल रही हैं? अपनी डेट के विवरणों को अपने किसी नजदीकी मित्र की जानकारी में रखें। फोन साथ में रखें और सुनिश्चित करें कि आपकी मुलाकात किसी सार्वजनिक स्थान पर ही हो न कि किसी बिलकुल एकांत स्थान में!
- अपने "डेट" के लिए कोई उपहार या दूसरी कोई छोटी-मोटी चीज ले जाएं। इससे पता चलता है कि आपको दूसरों की भावनाओं की कद्र है।
- अच्छा वार्तालाप डेट को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। डेट के लिए कुछ टॉपिक सोच लें (दुनियाभर की इधर-उधर की बातें न सोचें)।
- यदि वाईन या अल्कोहल के उपयोग की सोच रहे हैं तो इसे खुद पर हावी न होने दें।
- एक दूसरे के विचारों पर अपने फैसले न थोपें। विचारों की विविधता का सम्मान करें।
- आँखों में आँखें डालकर देखें और मुस्कराने में कंजूसी न करें। इससे आप आकर्षक दिखती हैं और आपकी मिलनसारिता का पता भी चलता है।
- पहली ही डेट में अपने बारे में सारी जानकारी मत दें। रहस्य बनाए रखें और बाद के दिनों के लिए दिलचस्प बातों को बचा कर रखें।
- डेट के समापन पर पुरूष को चाहिए कि वे अपनी महिला डेट को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचने में साथ दें।
Disclaimer
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version