प्यार के रिश्ते में धोखा एक बेहद चुनौतीपूर्ण समस्या है। कपल्स में भले ही कितना ही प्यार क्यों न हो, लेकिन धोखे का डर उन्हें कभी न कभी जरूर सताता है। रिश्ते में धोखा कपल्स के बीच के विश्वास की डोर को तोड़ देता है। यदि रिश्ते में किसी को धोखा मिलता है, तो वह ऐसी स्थिति होती है जो आपको दुविधा में डाल देती है। आपको समझा नहीं आता कि आप क्या करें और क्या नहीं। लेकिन कई बार आप अपने साथ हो रहे धोखे से एकदम अंजान रह जाते हैं, आपको मालूम नहीं पड़ता कि आपकी पीठ के पीछे क्या हो रहा है। ऐसे में कुछ संकेत हैं, जो आपको बताते हैं कि कहीं आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा। आइए जानते हैं, कैसे मालूम करें कि कहीं आपके साथ भी तो धोखा नहीं हो रहा है।
दैनिक दिनचर्या में बदलाव
दैनिक दिनचर्या में लगातार आने वाले बदलाव भी पार्टनर के आपको धोखा देने का संकेत हो सकता हैं। यदि आपके पार्टनर की दिनचर्या में बचानक बिना किसी कारण के बदलाव आते हैं, तो यह धोखा भी हो सकता है। जैसे आपका पार्टनर पहले के मुकाबले आपसे अपनी भावनाएं साझा न करे या बात कम करे। इसके अलावा आपका पार्टनर हर चीज को आपसे छुपाने की कोशिश करे, हमेशा सर्तक रहे। आपके बीच बेवजह की लड़ाईयां होना या आपके पार्टनर का आपमें रूचि कम होना भी धोखे के संकेत हो सकते हैं। इसके अलावा फोन में बात करने का तरीका बदलना, फोन की प्राइवेसी बढ़ जाना, अचानक अकेले ट्रिप पर जाना आदि।
टॉप स्टोरीज़
व्यवहार में बदलाव
दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन के अलावा, आपके पार्टनर के व्यवहार में भी बदलाव आना भी आपके साथ धोखे का संकेत हो सकता है। बात-बात पर अपनी सफाई देने के अलावा जैसे उनके स्वभाव के विपरीत कुछ नये शौक पैदा होना भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:- जब आपका ब्वॉयफ्रेंड करने लगे आपकी बेस्ट फ्रेंड से फ्लर्ट तो रखें इन 6 बातों का ध्यान
फोन से जुड़े बदलाव
यदि आप अपने पार्टनर की फोन से जुड़ी गतिविधियों में बदलाव को नोटिस करते हैं, तो यह धोखा देने का संकेत हो सकता है। जैसे - आपका पार्टनर सामान्य से अधिक समय फोन पर बिताए। आपसे अपने फोन और मैसेज को छुपाना। फोन का पासवर्ड बदल देना भी धोखे के संकेत हो सकते हैं। इसके अलावा उनके सोशल मीडिया की आदतों में भी बदलाव हो सकता है। जैसे ज्यादा फोटो अपलोड करना या बार- बार अपनी प्रोफाइल बदलना भी हो सकता है। आपके उनके फोन छेड़ने पर चिड़ जाना भी धोख हो सकता है।
खुद पर ज्यादा ध्यान देना
यदि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है, तो वह अच्छा दिखने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करने लगता है। पहले के मुकाबले ज्यादा खुद पर ध्यान देना, सजना-संवरना, नए-नए कपड़े खरीदना, अचानक मेकअप या इत्र का शौक जागना भी धोखा दे सकता है।
इसे भी पढ़ें:- रिश्ते में आ गई हैं ये 3 बातें तो 'इंसिक्योर' है आपका पार्टनर, जानें क्यों
आपमें रूचि कम होना
अगर आपको लग रहा है कि आपका पार्टनर आपमें रूचि नहीं ले रहा है या फिर आपके लिए उसके पास समय नहीं है। यह एक कारण हो सकता है कि उनका ध्यान कहीं और है। जरूरी नहीं यह धोखे का ही संकेत हो, क्या पता आपके पार्टनर को किसी बात की टेंशन है या कुछ और कारण भी हो सकता है। लेकिन यदि इस सबके साथ आपका पार्टनर किसी निर्णय को लेने में आपकी राय न लेना और आपसे अपनी बातें शेयर न करना, जो कि वह पहले किया करते थे। यह सब धोखे के संकेत हो सकते हैं।
Read More Article On Relationship In Hindi