
आयुर्वेदिक उपायों अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे 5 घरेलू उपायों के बारे में जो आपके अनचाहे बालों से दिलाएगी राहत।
सिर पर लंबे और घने बाल हर किसी को पसंद है, लेकिन चेहरे के बाल किसी को भी पसंद नहीं होते हैं। खासतौर पर महिलाओं को चेहरे पर बाल बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं। वे चाहती हैं कि उनका चेहरा चिकना और साफ-सुथरा रहे। अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रयास करती हैं, लेकिन इस समस्या से उन्हें राहत नहीं मिल पाती है। कई बाहरी प्रोडक्ट्स और वैक्स के इस्तेमाल से वे अपने चेहरे के अनचाहे बाल हटा तो लेती हैं, लेकिन वहां बाल फिर से उग आते हैं। जिसे हर महीने या 15 दिन पर हटाना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में-
1. एलोवेरा और सरसो तेल (Aloe Vera and Mustard oil)
एलोवेरा और सरसो के तेल के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। एलोवेरा हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। आइए जानते हैं किस तरह करें इस्तेमाल
आवश्यक सामाग्री
- दही - 1 टी-स्पून
- बेसन - 1/4 टी-स्पून
- एलोवेरा जेल- 4 टी-स्पून एलोवेरा जेल
- सरसों का तेल - 2 टी-स्पून सरसों
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। अब इस तैयार पेस्ट को शरीर के उन सभी हिस्सों पर लगाएं, जहां आपके अनचाहे बाल उगें। ध्यान रहे कि आपको पेस्ट बालों की ग्रोथ के उल्टी साइड लगाना है। इसके बाद करीब 15-20 मिनट के लिए इसे सूखने दें। इसके बाद एक सूती और साफ कपड़े से पेस्ट को साफ कर लें। पेस्ट निकलने के बाद अपने शरीर को पानी से धोएं। इसके बाद स्किन को ऑलिव ऑयल से मॉइस्चराइजर (Olive oil Moisturizer) करें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में तीन बार करने से आप अनचाहे बालों से राहत पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - स्किन को बेदाग बनाए गाजर से तैयार फेस पैक, जानिए किस तरह अपनी स्किन में लाएं निखार
2. अश्वगन्धा का उपयोग (Ashwagandha)
अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधि है। इस औषधि के इस्तेमाल से शरीर की सारी थनाक और तनाव दूबर हो जाती है। नियमित रूप से अश्वगंधा का सेवन आपके हार्मोन को संतुलित करता है। अनचाहे बालों से राहत पाने के लिए आपको 5 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण को दूध के साथ लेना है। इससे चेहरे पर मौजूद बालो कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगे।
3. हल्दी का इस्तेमाल (Use turmeric)
हल्दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप नियमित रूप से हल्दी का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके चेहरे पर ग्लो आता है। आइए जानते हैं बालों को हटाने के लिए किस तरह करें, हल्दी का इस्तेमाल-
आवश्यक सामाग्री
- हल्दी 1-2 टी-स्पून (शरीर के अनुसार)
- पानी या दूध - 1 से 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल
इन दोनों सामाग्री को अच्छे से मिक्स करें। इसे अपने शरीर पर लगाएं और करीब 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। सप्ताह में 2 से 3 बार ऐसा करने से आप अनचाहे बालों से राहत पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - खूबसूरत बालों की चाहत है तो इस तरह करें जोजोबा तेल का इस्तेमाल, जानें बालों के लिए जोजोबा ऑयल के 4 फायदे
4. मक्के का आटा (corn flour for Unwanted Hair)
मक्के के आटे के इस्तेमाल से भी आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल?
- मक्के का आटा - 1/2 कप
- दूध - 1/2 कप
- हल्दी पाउडर - 1 टी-स्पून
- मलाई- 1 टी-स्पून (अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो मलाई ना डालें।) लें।
कैसे करें इस्तेमाल
इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने अनचाहे बालों वाले हिस्से पर लगाएं। इसके बाद करीब आधे घंटे के लिए इसे छोड़ दें। आधे घंटे बाद हल्के हाथों से मसाल करें। सप्ताह में 3-4 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपको अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
5. तुलसी का करें इस्तेमाल (Use Basil for Unwanted Hair)
नियमित रूप से तुलसी का सेवन करने से आपके शरीर में कोर्टिसोल का स्तर स्थिर रहता है। शरीर में कोर्टिसोल का स्तर बढ़ने से हार्मोन असंतुलित हो जाता है। ऐसे में नियमित रूप से तुलसी का सेवन हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है। तुलसी की पत्त्यों को चबाने से शरीर में हार्मोन असंतुलन होने की समस्या ठीक होती है। इसके साथ ही इससे अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है। स्किन की कई समस्याओं के लिए तुलसी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Read more articles on Skin-Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।