अकेले दिल्ली एनसीआर में स्वाइन फ्लू के मामले फरवरी की शुरुआत में 1000 के पार हो गए हैं। जबकि कुछ लोग बीमारी से पीड़ित थे, अन्य लोगों ने इसे रोकने के उपाय खोजे। उन्होंने मास्क पहनने, सही खाने और दूसरों को वायरस से सुरक्षित रहने जैसे उपाय किए। हालांकि रोकथाम इलाज से बेहतर है और बीमारी को रोकने के लिए इससे बचाव सबसे अच्छा तरीका है

"/>

स्‍वाइन फ्लू होने से पहले ही उसके वायरस को मार देती हैं ये 5 औषधियां, नहीं होता संक्रमण

अकेले दिल्ली एनसीआर में स्वाइन फ्लू के मामले फरवरी की शुरुआत में 1000 के पार हो गए हैं। जबकि कुछ लोग बीमारी से पीड़ित थे, अन्य लोगों ने इसे रोकने के उपाय खोजे। उन्होंने मास्क पहनने, सही खाने और दूसरों को वायरस से

Atul Modi
Written by: Atul ModiUpdated at: Feb 15, 2019 14:01 IST
स्‍वाइन फ्लू होने से पहले ही उसके वायरस को मार देती हैं ये 5 औषधियां, नहीं होता संक्रमण

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

अकेले दिल्ली एनसीआर में स्वाइन फ्लू के मामले फरवरी की शुरुआत में 1000 के पार हो गए हैं। कुछ लोग अभी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं, कुछ ने इसे रोकने के उपाय खोजे। उन्होंने मास्क पहने, सही खाने और दूसरों को वायरस से सुरक्षित रहने जैसे उपाय किए। हालांकि रोकथाम इलाज से बेहतर है और बीमारी को रोकने के लिए इससे बचाव सबसे अच्छा तरीका है, अगर आप या आपके किसी करीबी को संक्रमण से बचाना है तो यहां स्वाइन फ्लू का इलाज करने के लिए दवाओं के अलावा भी विकल्प हैं, जिनसे स्‍वाइन फ्लू से बचा जा सकता है। आप इन्‍हें अपने दैनिक जीवन में शामिल कर के इस गंभीर बीमारी से बचाव कर सकते हैं। 

 

लहसुन

लहसुन में एंटी-इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं जो शरीर में एंटीऑक्सिडेंट गतिविधि को बढ़ावा देता है। इसका उपयोग पीठ दर्द और सिरदर्द के उपचार में किया जाता है और यह स्वाइन फ्लू के इलाज में भी मदद कर सकता है। लहसुन में मौजूद एलिसिन इम्यूनिटी को बेहतर बनाता है। लहसुन की कुछ कलियां सुबह गर्म पानी के साथ खाने से वास्तव में मदद मिल सकती है।

तुलसी

तुलसी अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। रोगों से लड़ने जैसे फ्लू, खांसी और ठंड को बेअर करने में फायदेमंद होता है। तुलसी का उपयोग स्वाइन फ्लू के इलाज और तेजी से ठीक करने के लिए किया जा सकता है।

 

जिनसेंग 

जिनसेंग मधुमेह रोगियों को रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए जाना जाता है। हालांकि, यह स्वाइन फ्लू के इलाज में भी मदद कर सकता है। विभिन्न अध्ययन बताते हैं कि जिनसेंग H1N1 वायरस से लड़ने में मदद कर सकता है। स्वाइन फ्लू के रोगियों के लिए एक कप जिनसेंग चाय की सलाह दीजाती है।

इसे भी पढ़ें: गठिया का दर्द और सूजन को जड़ खत्‍म करता है कलौंजी का तेल, जानें अन्‍य फायदे

हल्दी

भारतीय घरों में खाना पकाने में हल्‍दी को प्रमुख मसाले के रूप में जाना जाता है। हल्‍दी में एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्वाइन फ्लू के इलाज में मदद कर सकते हैं। एक कप गर्म हल्दी वाला दूध एच1 एन1 जैसे रोगों, मांसपेशियों में दर्द या घातक वायरस से लड़ने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: फोड़े-फुंसी से लेकर कैंसर तक को ठीक करते हैं नीम के पत्‍ते, जानें एक्‍सपर्ट की राय

जैतून के पत्ते

जैतून के पत्ते स्वाइन फ्लू को रोकने और उसका इलाज करने में मदद कर सकते हैं। पॉलीफेनोल्स और फ्लेवोनोइड्स से समृद्ध जैतून के पत्‍ते औषधीय गुणों का एक अच्छा स्रोत हैं। इसका उपयोग एच1 एन 1 वायरस से लड़ने के लिए किया जाना चाहिए। यह स्वाइन फ्लू के लक्षणों का इलाज करने में मदद करते हैं- जैसे मतली, सर्दी, खांसी आदि।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Ayurveda In Hindi

Disclaimer