Doctor Verified

4 Week Pregnancy: प्रेग्नेंसी के चौथे सप्ताह के लक्षण, सावधानियां और जरूरी बातें

4 सप्ताह की गर्भावस्था के दौरान शिशु के विकास, गर्भावस्था के लक्षण, परीक्षण के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें  
  • SHARE
  • FOLLOW
4 Week Pregnancy: प्रेग्नेंसी के चौथे सप्ताह के लक्षण, सावधानियां और जरूरी बातें


प्रेग्नेंसी के चौथे सप्ताह में महिलाओं को समान्य दिनों की तरह ही महसूस होता है। डॉक्टर महिलाओं के पिछले माह के पीरियड्स के शुरूआती दिनों से प्रेग्नेंसी की शुरुआत को गिनते हैं। महिलाएं मुख्य रूप से इस समय अपनी प्रेग्नेंसी को प्लान कर रही होती हैं। ऐसे में तकनीकी तौर ये कहा जा सकता है कि प्रेग्नेंसी के पहले सप्ताह में आप गर्भवती नहीं होती हैं। हालांकि, इस दौरान आपको पेट के निचले हिस्से में ऐंठन, दर्द, ब्रेस्ट में दर्द, जी मिचलाना व मूड में तेजी से बदलाव जैसे कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 

इस पर साईं पॉलिक्लिनिक की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विभा बंसल ने बताया कि गर्भधारण करना एक प्रक्रिया है, इसके शुरुआती दौर में आपको पता ही नहीं चलता कि आप गर्भधारण कर रही हैं। सही मायनों में महिला को कुछ सप्ताह बीत जाने के बाद ही प्रेग्नेंसी का पता लगता है। 

प्रेग्नेंसी के चौथे सप्ताह से जुड़ी मुख्य बातें - Important Things About Forth Week Of Pregnancy In Hindi 

  • इस समय महिलाएं प्रेग्नेंसी के लिए प्रयास कर रही होती हैं, ऐसे में महिलाओं को गर्भधारण के लिए आवश्यक विटामिन लेने की जरूरत होती है। 
  • गर्भधारण के लिए आवश्यक विटामिन में फोलिक एसिड काफी महत्वपूर्ण होता है। आप अपने डॉक्टर की सलाह से इसकी सप्लीमेंट दवाएं ले सकती हैं। 
  • गर्भधारण करने के लिए आपको प्री नेटल विटामिन लेने होते हैं। इससे आप स्वस्थ प्रेग्नेंसी के लिए तैयार होती हैं। 
  • गर्भधारण से पूर्व विटामिन की दवाएं लेने से आप आपका होने वाला बच्चा स्वस्थ होता है और उसको जन्म से जुड़ी हुई किसी भी तरह की समस्याएं नहीं होती हैं। 

प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में अल्ट्रासाउंड कब करें?

प्रेग्नेंसी के पहले सप्ताह में अल्ट्रासाउंड कराना चाहिए। इस दौरान वैसे तो आपके गर्भ में भ्रूण नहीं होता है, लेकिन महिलाएं प्रेग्नेंसी से जुड़ी अन्य सभी समस्याओं का पता लगा सकती हैं। इस समय अल्ट्रासाउंड करके डॉक्टर ये पता लगा सकते हैं कि कौन से फोलिकल्स विकसित हो रहे हैं। साथ ही इस टेस्ट से महिलाओं के गर्भाशय की परत की भी सही स्थिति का पता चल पाता है। इस टेस्ट में यदि किसी तरह की समस्या का पता चलता है तो समय रहते उसका इलाज किया जा सकता है। 

forth week of pregnancy in hindi

प्रेग्नेंसी के चौथे सप्ताह के लक्षण - Symptoms Of Forth Week Of Pregnancy In Hindi

प्रेग्नेंसी के पहले सप्ताह में क्योंकि महिला ने गर्भधारण नहीं किया होता है। प्रेग्नेंसी के लक्षण आपको एक माह के बाद ही महसूस होते हैं। लेकिन इस समय आप पीरियड्स से संबंधित समस्याओं के लक्षण महसूस कर सकती हैं। इस दौरान महिलाओं को कुछ निम्न लक्षण महसूस हो सकते हैं। 

  • स्तनों में संवेदनशीलता व दर्द
  • हल्का पीठ में दर्द
  • हल्का सिर दर्द 
  • मूड में बदलाव होना
  • पिंपल व एक्ने होना
  • हल्की थकान  
  • कब्ज की समस्या 

विशेष सूचना - किसी भी तरह के गंभीर लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। 

इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान दस्त (डायरिया) की समस्या क्यों होती है? जानें इससे बचने के उपाय

प्रेग्नेंसी के चौथे सप्ताह के लक्षण से जुड़े प्रश्न? FAQ's For Week-by-Week Stages of Pregnancy In Hindi 

क्या महिलाएं 5 दिनों के बाद प्रेग्नेंसी महसूस कर सकती हैं? 

महिलाओं को 5 दिनों के बाद प्रेग्नेंसी महसूस नहीं होती है। फिलहाल प्रेग्नेंसी आपके ओवुलेशन पर भी निर्भर करती है। इस दौरान आपको समान्य रूप से प्रेग्नेंसी जैसे कुछ लक्षण नहीं महसूस होते हैं। 

गर्भधारण में कैसा महसूस होता है?

गर्भधारण करने के बाद महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव होने लगते हैं। शरीर में प्रोजेस्ट्रोन और एस्ट्रोजन का लेवल हाई हो जाता है। इसकी वजह से आपको सिरदर्द, उल्टी आना, कब्ज, थकान महसूस हो सकती है। 

प्रेग्नेंसी का कब पता चलता है?

महिलाओं को मुख्य रूप से प्रेग्नेंसी का सही पता पीरियड्स मिस होने पर लगता है। जो महिलाएं प्रेग्नेंसी के लिए प्रयासरत होती हैं उनके शरीर में भी कई तरह के बदलाव शुरू हो जाते हैं। इसमें महिलाओं को थकान, सिर दर्द, नींद न आना, चिंता, घबराहट होना, बार बार यूरिन जाना, ब्रेस्ट में दर्द होना, पैरों में हल्की सूजन आने के लक्षण महसूस होते हैं।   

प्रेग्नेंसी के एक सप्ताह में पेट कितना निकलता है? 

प्रेग्नेंसी के पहले सप्ताह में पेट के आकार में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आता है। पेट के आकार में मुख्य रूप से दूसरी तिमाही के बाद बदलाव देखने को मिलते हैं। 

 

Read Next

भ्रूण का सबसे पहला अंग कौन-सा बनता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer