क्या आप अपने चेहरे के अलावा अपने हाथ-पैरों की देखभाल भी करते हैं? अगर नहीं, तो करें। क्योंकि लोग चेहरे का ध्यान तो रखते हैं, मगर अपने हाथ-पैर को भूल जाते हैं। जिससे कि आपके हाथ और खासकर पैर ड्राई होने के साथ फटने लगते हैं। सर्दियां आते ही ठंड का असर आपके चेहरे से ज्यादा आपके हाथ-पैरों पर पड़ता है। ऐसे में आपके पैरों की त्वचा रूखी और फटने लगती है। लेकिन अगर आप अपने चेहरे के साथ हाथ और पैरों की सही देखभाल करते हैं, तो आपके पैर सर्दियों में भी सुंदर और मुलायम रह सकते हैं। आइए यहां हम आपको सर्दियों में अपने पैरों की सही देखभाल के लिए कुछ होममेड फुट मास्क बता रहे हैं। यह फुट मास्क आपके पैरों को मुलायम और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।
होममेड फुट मास्क
यहा सर्दियों में ड्राई और फटी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए कुछ नेचुरल तरीके हैं। जी हां, यहां हम आपको कुछ होममेड फुट मास्क बनाने का तरीके बता रहे हैं, जिससे कि आपको मुलायम और सुंदर पैर पाने में मदद मिलेगी।
टॉप स्टोरीज़
खीरे का फुट मास्क
- खीरा आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह आपके पैरों के लिए एक नेचुरल ट्रीटमेंट हो सकता है। पैरों के लिए खीरे का उपयोग करने के लिए आप यहां दिए गए तरीके को आजमाएं।
- सबसे पहले आप 2 खीरे लें और उन्हें एक ब्लेंडर जार में डालकर ब्लेंड कर लें।
- इसके बाद आप इसमें 1 नींबू का रस और 2 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाएं। बादाम का तेल वैकल्पिक है।
- अब आप इन सब चीजों को आपस में अच्छे से मिला लें। ब
- इसके बाद आप 2 बड़े प्लास्टिक फ्रीजर बैग या प्लास्टिक थैली लें। इसमें आप खीरे का ये रस भर लें और फिर अपने पैरों को इसके अंदर रखकर इसे चारों ओर से रबड़ बैंड लगा दें।
- इतना करने के बाद आप इसे 20 मिनट अपने पैरों को ऐसे ही रहने दें। 20 मिनट बाद आप अपने पैरों को इससे बाहर निकालें और पानी से धो लें।
- यह आपके खुरदुरे पैरों को मुलायम बनाने और पैरों की सफाई कर उन्हें मॉइस्चराइज रखने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इन 4 तरह के फेसपैक का करें इस्तेमाल, लंबे समय तक त्वचा रहेगी स्वस्थ
ओटमील और ब्राउन शुगर फुट मास्क
- ओट्स और ब्राउन शुगर न केवल आपके चेहरे की त्वचा बल्कि आपके पैरों की त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। आप इसका अपने फटे पैरों के लिए होममेड फुटमास्क
- बना सकते हैं।
- ओटस और ब्राउन शुगर फुट मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक फूड प्रोसेसर लें।
- इसके बाद आप इसमें एक कप पके हुए ओट्स और आधा से एक कप ब्राउन शुगर लें।
- इन दोनों को आप अच्छे से मिक्स कर लें और फिर आप इसमें 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच जैतून का तेल और 1 नींबू का रस डालें।
- अब आप पैरों के लिए दो पॉली बैग लें और उसमें इस पेस्ट को डालें।
- पैरों को अच्छे से कवर करने के बाद आप इस पेस्ट से पैरों की मालिश करें।
- 10 से 15 मिनट के लिए आप इसे छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से पैरों को धो लें।
कोकोआ बटर फुट मास्क
यदि आपके पैर काफी ड्राई हो रहे हैं और कोई मॉइश्चराइजिंग क्रीम आपके काम नहीं आ रही है, तो आप इस फुट मास्क को ट्राई करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कोकोआ बटर फुट मास्क एक अल्ट्रा-हाइड्रेटिंग मास्क है।
इसे भी पढ़ें: टीनएजर अपने स्किन केयर रूटीन में करें ये 5 बदलाव, कम होगी एक्ने और पिंपल्स की परेशानी
- इस फुट मास्क को बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच जैतून का तेल लें।
- अब आप इसमें 1 बड़ा चम्मच कोकोआ बटर और 3 से 4 विटामिन ई कैप्सूल डालें।
- अब आप इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और फिर अपने पैरों को धोकर पोंछ लें।
- इसके बाद आप इस फुट मास्क को पैरों पर लगाएं। आप अपने पैरों की मालिश करें और फिर प्लास्टिक थैली या मोजे पहन लें।
- अब आप अपने परों को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
- इस फुट मास्क को लगाने से आपके पैर मुलायम और सुंदर दिखेंगे। यह आपके पैरों को मॉइश्चराइज करने में भी मदद करेगा।
इस प्रकार आप इन होममेड फुट मास्क की मदद से सर्दियों में भी अपने पैरों को सुंदर रख सकते हैं। यह फुट मास्क आपके पैरों को फटने से रोकने और पैरों को सुंदर बनाए रखने में मददगार हैं।
Read More Article On Beauty In Hindi