34 साल के कोरोना पॉजिटिव पत्रकार ने की आत्‍महत्‍या, AIIMS में चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

दिल्‍ली के एम्‍स में सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे एक कोरोना वायरस से संक्रमित पत्रकार ने खुदकुशी कर ली। 
  • SHARE
  • FOLLOW
34 साल के कोरोना पॉजिटिव पत्रकार ने की आत्‍महत्‍या, AIIMS में चौथी मंजिल से कूदकर दी जान


दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना वायरस (COVID-19) का इलाज करा रहे एक 34 वर्षीय पत्रकार ने सोमवार को दोपहर अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना के बाद, व्‍यक्ति को आईसीयू (Intensive Care Unit) में ले जाया गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया। खबरों के मुताबिक, पत्रकार एक हिंदी अखबार के साथ काम कर रहे थे। 

दरअसल, पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा के रहने वाले एक 34 वर्षीय पत्रकार को कुछ दिनों पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद वह दिल्‍ली के एम्‍स में कोरोना वार्ड में भर्ती हुए थे। सूत्रों के मुताबिक उन्‍हें 24 जून को एम्‍स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका उपचार चल रहा था। हालांकि, उन्‍हें बाद में हाई डिपेंडेंसी यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया था। एम्‍स के मुताबिक, वह पहली मंजिल पर शिफ्ट हुए थे।

coronavirus-in-india

हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) देवेंद्र आर्य के अनुसार, पत्रकार को वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद 24 जून को ट्रॉमा सेंटर के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था।

अस्‍पताल प्रशासन के मुताबिक, घटना दोपहर 2 बजे की है। पत्रकार के सुसाइड के बाद अस्‍पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

ब्रेन ट्यूमर की हुई थी सर्जरी

एम्‍स के डॉक्टरों के मुताबिक, पत्रकार ने हाल ही में अपने ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कराई थी। कुछ दिन बाद ही उन्‍हें कोरोना का संक्रमण हुआ था। जिसके कुछ दिन बाद ही उन्‍होंने आत्‍महत्‍या कर ली। हालांकि, आत्‍महत्‍या की वजह अभी तक स्‍पष्‍ठ नहीं हुई है।

Read More Health News In Hindi

Read Next

हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस, कई देशों के वैज्ञानिकों का दावा, WHO से की संसोधन की मांग

Disclaimer