Valentine's Day Special: पार्टनर के साथ प्यार और लगाव बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट से जानें 10 वास्तु टिप्स

र‍िश्‍ते को मजबूत करने के ल‍िए आप वास्‍तु टि‍प्‍स की मदद ले सकते हैं। इससे आपका र‍िश्‍ता अच्‍छा होगा और नेगेट‍िव एनर्जी दूर होगी। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Valentine's Day Special: पार्टनर के साथ प्यार और लगाव बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट से जानें 10 वास्तु टिप्स

वैलेंटाइन डे आ रहा है। क्‍या आप भी वैलेंटाइन डे पर अपने और पार्टनर के बीच र‍िश्‍ते को मजबूत करना चाहते हैं? अगर हां तो आज हम आपको बताएंगे 10 जरूरी वास्‍तु ट‍िप्‍स ज‍िससे आपको कुछ ही द‍िनों में फर्क पता चलेगा। इससे मन भी शांत होगा और स्‍ट्रेस भी दूर होगा। अपने आसपास सुखद वातावरण के ल‍िए भी आप इन टि‍प्‍स का अपना सकते हैं। उससे भी ज्‍यादा जरूरी है क‍ि आप अपने पार्टनर के साथ समय ब‍िताएं। आज कल कपल्‍स के बीच सबसे बड़ी श‍िकायत होती है टाइम की कमी। दोनों एक ही जगह बैठकर एक-दूसरे से बात नहीं करते। इससे दूर‍ियां बढ़ जाती हैं। अपने पार्टनर को समय दें। कोई बड़ी फैंसी चीजों की जरूरत नहीं है पर दो पल प्‍यार की बात कर लेना भी कभी-कभी सुकून देता है। इससे बातों का आदान-प्रदान कभी रुकेगा नहीं। इस बारे में ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने वास्‍तु रविराज के को-फाउंडर और वास्‍तु एक्‍सपर्ट डॉ रविराज अहिरराव से बात की। 

vastu tips for couples

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को क्‍या ग‍िफ्ट करें? (Gifts for valentine day)

आप इस वैलेंटाइन डे पर एक-दूसरे को फूल और ग्रीट‍िंग कार्ड की जगह प‍िंक क्र‍िस्‍टल या हार दे सकते हैं। इसके अलावा आप पिंक रोज़ क्र‍िस्‍टल भी ग‍िफ्ट कर सकते हैं। इससे पॉज‍िट‍िव एनर्जी बनी रहेगी। ये र‍िश्‍ते को नेगेट‍िव एनर्जी से बचाता है। 

इसे भी पढ़ें- कपल्‍स के बीच समय की कमी हो सकता है बढ़ते रिलेशनशिप डिप्रेशन का कारण, जानें इसके प्रभाव और इससे बचने के उपाय

इन वास्‍तु टि‍प्‍स से आप अपने और अपने पार्टनर के बीच की दूरी कम कर सकेंगे (Vastu tips for a healthy relation)

  • 1.कपल्‍स को अपने कमरे में लव बर्डस, खरगोश या कबूतर के जोड़े की मूर्तियां लगानी चाह‍िए। आप चाहें तो बेडरूम में राधा और कृष्ण की तस्‍वीर या मूर्ति लगा सकते हैं। आप ऐसी मूर्तियों को कमरे में लगाएं जो रोमांस दर्शाती हों। 
  • 2. र‍िश्‍तों में म‍िठास और शांत‍ि रखने के ल‍िए दक्षिण-पश्चिम दिशा में मास्‍टर बेडरूम की दीवारों को गुलाबी या ग्रे रंगों से रंगना चाह‍िए। इससे र‍िश्‍ते की नेगेट‍िविटी दूर होती है। 
  • 3. आपके कमरे में स‍िंगल या बड़ा बेड ज‍िसे हम क‍िंग या क्‍वीन साइज बेड कहते हैं वो होना चाह‍िए। दो अलग ब‍िस्‍तर या गद्दे को एक साथ रखने से बचना चाहि‍ए। इससे कपल्‍स के बीच तनाव होता है। 
  • 4. अगर आप सुखी वैवाह‍िक जीवन चाहते हैं तो कपल्‍स की तस्‍वीरों को हमेशा पश्‍च‍िम द‍िशा में लगाएं। आपके र‍िश्‍ते को मजबूत करने के ल‍िए ये एक जरूरी वास्‍तु ट‍िप साब‍ित हो सकता है। 
  • 5. घर के उत्तर से पूर्व क्षेत्र को अच्‍छी तरह साफ करें। उसका रंग और साफ-सफाई पर ध्‍यान दें। छोटे पेड़-पौधे लगा सकते हैं। कोश‍िश करें क‍ि दीवारों पर हरा या नीला रंग हो। 
  • 6. कमरे में ब‍िजली के उपकरणों का ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए क्‍योंक‍ि इससे तनाव बनता है और तनाव से र‍िश्‍तों में दूरी आती है। आपको एक-दूसरे को समय देना है और र‍िश्‍ते के बीच गैजेट्स को आने नहीं देना है। 
  • 7. अगर आपके रूम में आइना है तो उसे छुपा दें। रोमांस या प्‍यार का इजहार कर रहे हों तो सामने आइना नहीं आना चाह‍िए। वास्‍तु की नजर से ये ठीक नहीं है। लोगों को अपने कमरे में बड़ा आइना लगाने का शौक होता है पर वास्‍तुशास्‍त्र के मुताब‍िक ज‍ितना बड़ा श‍िशा होगा र‍िश्‍ते में तनाव उतना ही ज्‍यादा होगा। 
  • 8. कपल्‍स के कमरे में क‍िसी भी भगवान या देवी-देवताओं की छव‍ि नहीं होनी चाह‍िए। ऐसी फोटोज को भी कमरे में न लगाएं जो ह‍िंसा को बढ़ावा दें। आपको अपने कमरे में द‍िवंगत या मृतकों की तस्‍वीर भी नहीं लगानी है। इससे र‍िश्‍ते पर नेगेट‍िव असर पड़ता है। 
  • 9. अगर आप प्‍यार चाहते हैं तो पत‍ि को हमेशा पत्‍न‍ी के दाईं ओर सोना चाह‍िए। इससे र‍िश्‍ते में प्‍यार बना रहता है। 
  • 10. कपल्‍स के कमरे में पॉज‍िट‍िव एनर्जी रहनी चाह‍िए और उसके ल‍िए कमरे में खुशबूदार फूल ओर मोमबत्‍त‍ियों का इस्‍तेमाल करें। इस सजावट से कमरे का माहौल खुशनुमा और आकर्षक रहेगा। 

इन सब ट‍िप्‍स के इस्‍तेमाल से आपका र‍िश्‍ता और मजबूत हो जाएगा। इस वैलेंटाइन इन ट‍िप्‍स को ट्राय करके देख सकते हैं। 

Read more on Dating Tips in Hindi

Read Next

Happy New Year: कुछ इस तरह मनाएं अपने पार्टनर के साथ नए साल का जश्न, हमेशा रहेगा यादगार

Disclaimer