अक्सर आप घंटों शीशे के सामने मेकअप करती हैं, लेकिन बाद में जब आप देखती हैं तो आपके मनमुताबिक परिणाम नहीं मिलता है। चेहरा अच्छा न दिखने पर आप निराश भी हो जाती हैं। दरअसल, पार्लर जैसा लुक पाने के लिए घंटों मेहनत की नहीं बल्कि कुछ टिप्स और ट्रिक्स जानने की जरूरत है। अगर आपको मेकअप से जुड़ी कुछ जरूरी बातें पता हों तो शायद आपको किसी प्रकार की निराशा का सामना न करना पड़े। यहां हम आपको गर्मियों के लिए कुछ ऐसे मेकअप रूल्स बता रहे हैं जो चेहरे पर निखार लाएंगी। आपको ज्यादा खूबसूरते दिखने में मदद करेंगी।
मिनिमम मेकअप
मेकअप लाइट रखें। फाउंडेशन, कॉम्पैक्ट पाउडर, कंसीलर, प्राइमर का इस्तेमाल कम करें। इनसे त्वचा को सांस लेने में प्रॉब्लम होती है और स्किन डैमेज का खतरा होता है।
टॉप स्टोरीज़
क्रीमी टैक्सचर
बेस मेकअप, आई, लिप, चिन और चीक मेकअप के लिए पाउडर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स यूज न करें। पसीने से मेकअप उतर सकता है। क्रीमी या स्टिकी टैक्सचर वाले प्रोडक्ट्स खरीदें, ये लॉन्ग लास्टिंग होते हैं।
टिंटेड मॉयस्चराइजर
उमस भरे मौसम में बेस मेकअप के लिए फाउंडेशन के बजाय लाइट वेट फेस क्रीम या टिंटेड मॉयस्चराइजर लगाएं। इससे मेकअप को थिन बेस मिलेगा। मॉयस्चराइजर अप्लाई करने के पंद्रह मिनट बाद फेस मेकअप शुरू करें।
बीबी या सीसी क्रीम
चूंकि गर्मी में फाउंडेशन लगाने से बेस मेकअप हेवी हो सकता है, इसलिए फाउंडेशन के बजाय कोई कलर्ड क्रीम जैसे बीबी या सीसी क्रीम लगा सकती हैं। ऐसी क्रीम फाउंडेशन न होते हुए भी फाउंडेशन का इफेक्ट देती है, साथ ही लाइट वेट होती है।
कंसीलर को कहें न
भूल से भी कंसीलर यूज न करें। फेस पर मैट पाउडर अप्लाई करने से बचें। जरूरी हो तो केवल टी जोन एरिया पर पाउडर लगाएं।
आई मेकअप
हेवी-डार्क मेकअप से बचें। लिक्विड के बजाय पेंसिल आईलाइनर यूज करें। आईशैडो के लिए क्रीमी टैक्सचर सेलेक्ट करें। वॉर्म या नैचरल शेड्स जैसे पिंक, शैंपेन, बेज चुनें। अंत में वॉटर प्रूफ मस्कारा लगाकर आई लैशेज को वॉल्यूम दें।
प्राइमर
मेकअप से पहले और मॉयस्चराइजर के बाद कंसीलर अप्लाई करने से बेस मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
लिप मेकअप
मैट लिपस्टिक को ना कहें और लिप स्टेन को हां। ग्लॉसी लुक के लिए लिप स्टेन के बाद लिप ग्लॉस लगाएं। लिक्विड या क्रीमी लिपस्टिक लगा सकती हैं। आई मेकअप लाइट हो तो बिंदास डार्क लिपस्टिक लगाएं।
इसे भी पढ़ें: हर ड्रेस के साथ जचते हैं ग्लैडिएटर्स फुटवेयर्स, जान लें इन्हें कैरी करने का सही तरीका
सही ब्लशर
गर्मी में पाउडर ब्लश ऑन लगाने की गलती न करें। वैनिटी बॉक्स में क्रीमी ब्लशर रखें या स्टेन ब्लश ऑन यूज करें, यह देर तक टिकता है। नैचरल शेड्स या पिंक ब्लशर चुनें।
इसे भी पढ़ें: मेकअप करते वक्त इन 3 बातों का रखें ध्यान, नहीं पड़ेगा मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत
ट्रांस्लुसेंट पाउडर
आई, लिप मेकअप और ब्लश ऑन के बाद अंत में बड़े ब्रश से ट्रांस्लुसेंट पाउडर अप्लाई करें, ताकि यह स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल या स्वेट को ऑब्जर्व करे।
Read More Articles On Fashion-Beauty In Hindi