रक्तचाप गंभीर समस्याओं में से एक है। इसके उपचार के लिए लोग डॉक्टरी सलाह व दवाओं की मदद लेते हैं लेकिन हाल ही में हुए अध्ययन से पता चला है कि आपकी एक मुस्कुराहट ही रक्तचाप को कम कर देती है।
अध्ययन के मुताबिक इनसान के शरीर में मौजूद एक जीन हैप्पी हारमोन डोपामाइन द्वारा नियंत्रित होता है। डोपामाइन वह हार्मोन है जो लोगों को खुश रखता है। प्रसन्न रखने वाला यह हार्मोन मस्तिष्क का रसायन आपके जीवन में आलस्य से लेकर सर्जनात्मकता और आवेगशील होने से लेकर नशीले पदार्थों का आदी बनने सहित हर बात से संबंधित होता है।
यह जीन एक एजेंट का निर्माण करता है जो रक्तचाप को कम करने में मदद करता है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस अध्ययन से नई थेरेपी विकसित की जा सकेगी। इससे ब्लड प्रेशर को काबू करने में आसानी होती है।
डोपमाइन की सक्रियता हमें खुशी का एहसास देती है। शरीर में जब इस हार्मोन का स्राव होता है तो मस्तिष्क को एक झटके में खुश होने का संदेश नहीं मिलता।
Read More Health News In Hindi