अल्जाइमर एक मस्तिष्क विकार है, जो अधिक उम्र के लोगों में देखने को मिलता है। आपको बता दें कि दुनियाभर में 6.5 मिलियन लोग अल्जाइमर से पीड़ित हैं। अल्जाइमर में मस्तिष्क की कोशिकाएं मर जाती हैं। इसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति को मेमोरी लॉस का सामना करना पड़ता है। इसमें याद्दाश्त कमजोर होने लगती है। फिर धीरे-धीरे पीड़ित व्यक्ति में कई लक्षण नजर आने लगते हैं। अल्जाइमर के जोखिम को कम करने को लेकर दुनियाभर में कई शोध चल रहे हैं। इसी बीच एक रिसर्च सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि वियाग्रा दवा, अल्जाइमर के जोखिम को कम करने में मददगार साबित हो सकती है।
वियाग्रा क्या है?
वियाग्रा एक ऐसी दवा है, जिसका इस्तेमाल इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी ईडी के इलाज में किया जाता है। ईडी एक ऐसी समस्या है, जिसमें पुरुष को इरेक्शन प्राप्त करने में दिक्कत होती है। लेकिन वियाग्रा, इरेक्शन को प्राप्त करने में मदद करती है। इसको पुरुषों में ईडी के इलाज के लिए जाना जाता है। अब एक रिसर्च सामने आई है, जिसमें वियाग्रा को अल्जाइमर के जोखिम को कम करने के लिए मददगार बताया गया है।
इसे भी पढ़ें- अल्जाइमर और पार्किंसन डिजीज से बचाती है ऋषि सुनक की ये 36 घंटे की फास्टिंग, जानें इसके बारे में
पुरुषों में अल्जाइमर के जोखिम को कम करने में मदद करेगी 'वियाग्रा' दवा- Viagra Helps to Reduce Alzheimer Risk in Men Study Says in Hindi
अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है, जो बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिलती है। इस रोग में व्यक्ति की याद्दाश्त और सोचने-समझने की क्षमता कम होने लगती है। अल्जाइमर के जोखिम को कम करने में वियाग्रा मददगार साबित हो सकती है। मेडिकल जर्नल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें तो वियाग्रा जैसी दवाइयों का सेवन करने से अल्जाइमर के विकसित होने की संभावना को 18 फीसदी तक कम किया जा सकता है। यह दवा इरेक्टाइल डिसफंक्शन से पीड़ित लोगों का इलाज भी करती है।