बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी फायदेमंद है होम्योपैथी इलाज, इम्यून सिस्टम को भी करता है मजबूत

होम्योपैथी सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी होती है फायदेमंद, बिना किसी नुकसान के बीमारियों से लड़ने में करती है मदद।
  • SHARE
  • FOLLOW
बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी फायदेमंद है होम्योपैथी इलाज, इम्यून सिस्टम को भी करता है मजबूत

बड़ा हो या बच्चा हर किसी का स्वास्थ्य बहुत अहम होता है, लेकिन बच्चों के मामलों में स्वास्थ्य से जुड़ी बातें गंभीर हो जाती है। अक्सर पैरेंट्स ये कोशिश करते हैं कि उनके बच्चे को किसी भी तरह की परेशानियां न आए और अगर आ भी जाए तो उसे तुरंत ठीक कर लिया जाए। ऐसा ही तब देखा जाता है जब बच्चे की तबीयत खराब हो या फिर उसे स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी हो, ऐसे में कई पैरेंट्स आज भी ये सोचत हैं कि बच्चे को कोई साइड इफेक्ट्स न हो इसलिए होम्योपैथिक (Homeopathy) इलाज करवा लेते हैं।

होम्योपैथिक (Homeopathy) इलाज आज से नहीं बल्कि सदियों से एक सुरक्षित और असरदार इलाज के रूप में देखा जाता है, होम्योपैथिक से इलाज बच्चा, बड़ा या फिर कोई भी बुजुर्ग आसानी से करवा सकता है और इससे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। बच्चों के लिए इसे ज्यादा सुरक्षित इसलिए भी माना जाता है क्योंकि अक्सर एलोपैथी दवा लेने के बाद बच्चों को नींद, थकान जैसी चीजें महसूस होती है लेकिन होम्योपैथी में ऐसा नहीं होता, ये काफी सुरक्षित इलाज माना जाता है। 

childrens health

बच्चे के इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत 

होम्योपैथी इलाज को बच्चों के लिए इसलिए प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि ये बच्चे की किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए काम करती है। इसके साथ ही होम्योपैथी (Homeopathy) इलाज के दौरान बच्चों को दी जाने वाली दवा बच्चे के इम्यून सिस्टम (Immune system) को मजबूत बनाने का काम करती है। जिससे बच्चे किसी भी बीमारी से लड़ने में सक्षम होते हैं। बच्चों को ये दवा पसंद भी आ जाती है क्योंकि इस इलाज की दवाएं मीठी होती है जो बच्चे आसानी से खा लेते हैं और कोई जबरदस्ती नहीं करनी पड़ती। 

कई गंभीर बीमारियों का किया जाता है इलाज

बचपन में ही सर्जरी और ऑपरेशन और लंबा चलने वाले इलाज से ठीक होने वाली कई ऐसी गंभीर बीमारियां होती है जिनसे अक्सर माता-पिता डरते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर पैरेंट्स होम्योपैथी (Homeopathy) की ओर रुख करते हैं। होम्योपैथी इलाज में बच्चों को होने वाले अस्थमा, शरीर में होने वाले आम संक्रमण, दस्त, पीलिया, दांत की समस्या, चिकनपॉक्स रोग जैसी बीमारियों को आसानी से ठीक किया जा सकता है। 

childrens health

इसे भी पढ़ें: बच्चे का बार-बार सिर पटकना (Head Banging) कर रहा है आपको परेशान? जानें कारण और उपाय

होम्योपैथी कैसे है फायदेमंद

जैसा कि आप सभी जानते हैं होम्योपैथी (Homeopathy) एक ऐसा इलाज का जरिया है जिससे किसी को भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता और ये एक सुरक्षित इलाज है। इसके साथ ही होम्योपैथी इलाज के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की लत भी नहीं लगती। होम्योपैथी दवा, गर्भवती महिला, बच्चे, बड़े, बुजुर्ग या फिर गंभीर बीमारियों के रोगी भी इसकी दवा ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्रत्‍येक 1000 बच्‍चों में से 10 को होता है जन्मजात हृदय रोग, जानिए क्‍या है ये बीमारी और जरूरी सलाह

कैसे प्रभावी है होम्योपैथी दवा

होम्योपैथी दवा प्राकृतिक पदार्थों की मदद से बनाई जाती है, इसके लिए कई जरूरी पेड़, पौधों और खनिजों का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसे जड़ी-बुटी से तैयार की जाने वाली दवा कहा जाता है। ये दवाएं सीधे तौर पर शरीर के सेल्स पर काम करती है जो इंफेक्शन या बीमारी से प्रभावित होती है। इसके साथ ही इन दवाओं को लेते समय डॉक्टर की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और अपनी डाइट में सुधार लाना चाहिए। 

Read more articles on Childrens-Health in Hindi

Read Next

कोविड-19 के कारण बच्चों के टीका करण में देरी बन सकता है बीमारियों का कारण, पढ़ें एक्‍सपर्ट की सलाह

Disclaimer