क्या पिस्‍ता का सेवन करने कम होता है वजन

ड्राईफ्रूट का नाम आते ही वजन बढ़ने का ख्याल आने लगता है, पर ये गलत है कुछ ड्राईफ्रूट जैसे बादाम और पिस्ता वजन कम करने मे मदद करते हैं, इस लेख में आप जानिए कैसे पिस्ता आपके मोटापे को कम करने में मदद करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
 क्या पिस्‍ता का सेवन करने कम होता है वजन

अगर आप सिर्फ वजन घटाने के लिए ड्राई फ्रूटस का सेवन करना चाहते हैं तो हर दिन नियमित मात्रा में नियमित समय पर इन्‍हें खाएं। इससे बॉडी का एक रूटीन बनेगा। साथ ही साथ हर ड्राई फ्रूटस को उसके सही तरीके से खाना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से पिस्‍ता बहुत फायदेमंद है। अब तक लोग यह समझते थे कि पिस्ता खाने से मोटापा बढ़ जाता है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। पिस्ता कैलोरी-मुक्त होता है जो कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है।

Pistachios in Hindi

पिस्ता से कम करें वजन

पिस्‍ता खाने से शरीर का वजन कम होता है और कमजोरी भी नहीं आती है। पिस्‍ता में स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक गुण होते हैं जिससे शरीर फिट रहता है,इसलिए अपने डाइट प्‍लान चार्ट में पिस्‍ता को जगह अवश्‍य दें। पिस्ता में मैग्नीशियम, कॉपर, रेशा, फास्फोरस और विटामिन बी होता है। अन्य सूखे मेवे की अपेक्षा पिस्ते में कैलॉरी की मात्रा तथा सेचुरेटेड फैट कम होता है। साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल फ्री एवं उच्च रेशेयुक्त होता है। उच्च मोनोअन सैचुरेट्ड फैट होने के कारण यह रक्त के कॉलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है।

ड्राई फ्रूटस में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और शुगर होता है इस कारण इससे भूख मिटती है। जिन लोगों को हर समय कुछ न कुछ खाने की आदत होती है वह हर दिन पिस्ता का सेवन करें, इससे उनकी हर समय छुटपुट खाने की आदत छूट जाएगी। पिस्ता खाने के बाद काफी देर भूख नहीं लगती, वजह ये है कि इसे पचने में वक्त लगता है। यदि सब्जी में मुट्ठीभर पिस्ता मिला लें तो खाने में कोई तेल मिलाने की जरूरत नहीं होगी और आपको अच्छा फैट मिलेगा। इस तरीके से उनका वजन नियंत्रित हो जाएगा।

 

Pistachios in Hindi

पिस्ता के सेवन के अन्य लाभ

पिस्ता का सेवन नियमित तौर पर करने से एंटीएजिंग से लेकर पौरुष बढ़ाने तक के कई फायदे माने जाते हैं। डायबिटीज के मरीजों को दिन में दो बार पिस्ता का सेवन फायदा पहुंचाता है। इससे तनाव दूर होता है और दिल की सेहत भी बरकरार रहती है। पिस्ता में विटामिन ए, विटामिन ई और जलन रोधी गुण होते हैं जो शरीर में किसी भी प्रकार की होने वाली समस्या से होने वाले जलन को कम करने में सहायक हैं। यह आंखों की बीमारियों से भी बचाता है। यह मस्‍कुलर विकृति से बचाता है जो वृद्धावस्था में होने वाली आंखों की सामान्‍य समस्‍या है। इससे कारण आंखों की रोशनी कम हो जाती है।

अगर ड्राई फ्रूटस को आप भरपूर मात्रा में खाएं तो वजन का बढ़ना स्‍वाभाविक है। लेकिन अगर इसे सही मात्रा में खाया जाएं तो वजन बढ़ने की बजाय मेंटेन रहता है।


ImageCourtesy@gettyimages

Read More Article on Weightloss in Hindi

Read Next

जानें मोटापे और कैंसर के बीच क्या है संबंध

Disclaimer