एचआईवी के उपचार में बाधक है विटामिन डी की कमी

अमेरिका में हुए एक अध्‍ययन के अनुसार, एचआईवी के उपचार के दौरान विटामिन डी की कमी मरीजों के स्‍वस्‍थ होने में बाधक साबित होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एचआईवी के उपचार में बाधक है विटामिन डी की कमी

एचआईवी के उपचार के दौरान विटामिन डी की कमी मरीजों के स्‍वस्‍थ होने में बाधक साबित होती है। यह बात अमेरिका में हुए एक अध्‍ययन से सामने आई है। अमेरिका की जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अमारा ऐजियामामा के अनुसार, विटामिन डी की कमी के चलते एचआईवी रोगियों को स्वास्थ्य में गिरावट और ज्यादा संघर्ष का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उनकी इम्‍यूनिटी प्रभावी रूप काम नहीं कर पाती। यह शोध पत्रिका 'क्लीनिकल न्यूट्रीशन' में प्रकाशित हुआ है।

HIV treatment in hindi
शोध के अनुसार एचआईवी संक्रमण में शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता खत्म हो जाती है, जिसके कारण संक्रमित व्यक्ति की जल्द ही मौत हो जाती है। ऐसे में एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (एचआईवी से लड़ने वाली दवा) इम्‍यूनिटी को फिर से मजबूत कर स्थिति को काबू करने में मदद करती है।

एजियामामा के अनुसार, हमारा लक्ष्य इस बात को समझना था कि क्या विटामिन डी की कमी एचआईवी के इलाज के दौरान इम्‍यूनिटी को फिर से मजबूत करने में मददगार साबित होती है या नहीं। एचआईवी रोगियों के प्रतिरक्षा तंत्र की स्थिति आमतौर पर सीडी 4 प्लस टी कोशिकाओं से मापी जाती है। ये टी कोशिकाएं प्रतिरक्षा तंत्र को रोगाणुओं (पैथोजेन्स) से लड़ने में मदद करती हैं। एजियामामा ने एचआईवी से पीड़ित 398 रोगियों पर 18 महीनों तक अध्ययन किया, जिसके तहत शून्य, तीन, छह, 12 तथा 18वें महीने में उनकी इम्‍यूनिटी की स्थिति की जांच की गई।

जिन लोगों में विटामिन डी की मात्रा अपर्याप्त थी, उनकी तुलना में पर्याप्त मात्रा वाले रोगियों में बेहतर सुधार देखने को मिला। खासकर वयस्कों में विटामिन-डी की मदद से सीडी 4 प्लस टी कोशिकाएं ज्यादा तेजी से मजबूत हुईं। विटामिन-डी की पर्याप्त मात्रा युवा और कम वजन वाले एचआईवी रोगियों के लिए ज्यादा लाभकारी है।

यह भी बताया गया कि एचआईवी रोगियों को विटामिन-डी का अलग-अलग स्तर देने पर उनमें अलग-अलग तरह का सुधार देखा गया है। हमें विटामिन-डी और सीडी 4 प्लस टी कोशिकाओं के बीच बेहतर संबंध देखने को मिले हैं।


Image Source : Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

बीमारी की शरुआत में बच्चे को दे एंटीबायोटिक्स

Disclaimer