कांच की गोलियां खाइए दांत मजबूत बनाइए

कैल्शियम फॉस्‍फेट ग्‍लास से बनी इन गोलियों में मौजूद रासायनिक अवयव दांतों के इर्द-गिर्द जमा होकर उनकी क्षतिग्रस्‍त एनामेल परत की मरम्‍मत करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कांच की गोलियां खाइए दांत मजबूत बनाइए

चमकते मजबूत दांत

विशेषज्ञों ने कांच की कुछ विशेष गोलियां बनाई है जिन्‍हें टूथपेस्‍ट में डालकर दांतों का क्षरण रोका जा सकता है। ये संवेदनशील दांतों को ठीक करने में भी मददगार हो सकती हैं।

 

इन गोलियों का निर्माण क्‍वीन मैरी, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों और दंत चिकित्‍सकों की एक टीम ने किया है। ये गोलियां कैल्शियम फॉस्‍फेट ग्‍लास से बनी हैं। इनमें मौजूद कैल्शियम और फॉस्‍फेट दांतों के एनामेल के लिए महत्‍वपूर्ण होती हैं। एनामेल दांतों की ऊपरी सतह पर परत के रूप में मौजूद होता है। ये गोलियां उन दांतों की मरम्‍मत कर सकती है जिनमें मामूली क्षरण हुआ है, हालांकि यह क्षरण इतना अधिक नहीं होना चाहिए कि उसे ठीक करने के लिए दांत को भरने की जरूरत हो।

 

ये क्षरण का मुकाबला तो करती ही हैं, साथ ही ये संवेदनशील दांतों की समस्‍या को भी कम करती हैं। दांत उस स्थिति में संवेदनशील हो जाते हैं जब उनके ऊपर मौजूद एनामेल की परत हट जाती है। इन गोलियों को जब टूथपेस्‍ट में डाल दिया जाता है तो ब्रश करते समय ये दांत के उन हिस्‍सों में समा जाती हैं जहां एनामेल की परत क्षतिग्रस्‍त हो चुकी होती है।

 

ये उन जगहों में भी जमा हो जाती हैं जहां दांतों से मसूड़े अलग होने लगे हों। इसके बाद ये गोलियां मुंह की नमी में घुलने लगती हैं जिससे इनमें मौजूद कैल्शियम और फॉस्‍फेट निकलने लगता है।


 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

ऑक्‍सीटोसिन जो प्‍यार दे और दर्द भी

Disclaimer