बिना भारी कसरत के भी कम हो सकता है मोटापा

वसा कम करने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा व्‍ययाम करने की जरूरत नहीं है। सामान्‍य व्‍यायाम से भी मोटापा कम किया जा सकता है। बस आपको एक बात का खयाल रखना है और आप आसानी से अतिरिक्‍त चर्बी से छुटाकार पा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बिना भारी कसरत के भी कम हो सकता है मोटापा

fat man in hindiशरीर से चर्बी कम करने के लिए आपको भारी कसरत करने की सलाह दी जाती है। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। सामान्‍य कसरत से भी वजन घटाया जा सकता है। बस आपको इस दौरान ज्‍यादा से ज्‍यादा सांस लेनी है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि फेफड़े चर्बी के प्राथमिक घटाने में बेहद मददगार हो सकते हैं। ये वसा कम करने के प्राथमिक उत्सर्जी अंग हैं। उनके मुताबिक, शरीर की 80 फीसदी से अधिक अतिरिक्त चर्बी को इससे घटाया जा सकता है।


आहार में मौजूद कार्बोहाइड्रेट या प्रोटीन ट्राइग्लिसराइड में बदल जाते हैं। इसमें तीन तरह के परमाणु कार्बन, हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन होते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, अतिरिक्त चर्बी दूर करने के लिए ट्राइग्लिसराइड अणुओं से परमाणुओं को मुक्त करना पड़ता है। इसी प्रक्रिया को ऑक्सीकरण कहते हैं।



ऑस्ट्रेलिया के युनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के शोधकर्ता रूबेन मीरमान तथा एड्र्यू ब्रॉउन ने कहा, चर्बी कम करने के लिए वसा कोशिकाओं में मौजूद कार्बन को मुक्त करना पड़ता है। इसलिए कहा जाता है कि आपको कम खाना चाहिये और अधिक टहलना चाहिये।

 

शोध के दौरान उन्होंने पाया कि अगर शरीर में 10 किलोग्राम चर्बी पूरी तरह से ऑक्सीकृत होती है, तो उसमें से 8.4 किलोग्राम फेफड़ों से कार्बन डाई ऑक्साइड के रूप में बाहर निकलती है, जबकि बाकी 1.6 किलोग्राम पानी बन जाता है।


इस विश्लेषण से यह बात भी साफ हो जाती है कि मेटाबॉलिक प्रक्रिया के लिए ऑक्‍सीजन की बहुत जरूरत होती है। यह अध्ययन पत्रिका 'ब्रिटिश मेडिकल जर्नल' में प्रकाशित हुआ है।

Read Next

नि‍मोनिया से बचना है तो करें विटामिन ई का सेवन

Disclaimer