Walking Or Running To Burn Belly Fat In Hindi: आज की तारीख में बड़ी संख्या में लोग मोटापे से परेशान हैं। खासकर, पेट की चर्बी से। असल में, लोगों का वर्क कल्चर ऐसा हो गया है, जिस वजह से उन्हें घंटों समय एक ही जगह पर बैठे रहना पड़ता है। जब आप लंबे समय तक एक जगह बैठे रहते हैं, फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैं, तो ऐसी स्थिति में पेट में चर्बी जमा होने लगती है। कई लोग अपने वर्क स्टेशन पर स्नैक्स, चिप्स जैसी चीजें रखते हैं और दिन भर खाते हैं। ऐसा करके वे अपनी मिनी भूख से डील करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, आपकी इसी तरह की एक्टिविटी आपके वजन को बढ़ाती है और पेट की चर्बी को जमा करती है। सवाल है, ऐसे में क्या करें यानी पेट की चर्बी कम करने के लिए (Belly Fat Burning Workouts) क्या किया जाना चाहिए? कई लोग पेट की चर्बी को कम करने के लिए वॉक करते हैं, तो कई लोग रनिंग को इंपॉर्टेंस देते हैं। मगर इन दोनों में से पेट की चर्बी कम करने के लिए बेहतर विकल्प क्या है? आइए, शारदा अस्पताल में Senior consultant-Internal Medicine डॉ. भूमेश त्यागीसे जानते हैं। (Fast Walking Se Motapa Kam Hota Hai Kya)
वॉक करने के फायदे
वॉक एक ऐसी एक्सरसाइज है, जिसे कोई भी कर सकता है। छोटा बच्चा, युवा और बुजुर्ग। सबके लिए वॉक करना फायदेमंद होता है। यह आसान है और इसे अपनी डेली लाइफस्टाइल का हिस्सा भी बनाने में ज्यदा दिक्कतें नहीं आती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वॉक करने के लिए आपको कोई एक्सपर्ट नहीं चाहिए और किसी ट्रेनर की भी आवश्यकता नहीं होती है। आप सुबह या शाम किसी भी समय वॉक कर सकते हैं। यहां तक कि अगर आपको कोई फिजिकल इश्यूज है, जैसे बैक पेन, कंधे में दर्द, पीठ के निचले हिस्से में दर्द। सभी स्थितियों में आप वॉक कर सकते हैं। वॉक करने से एनर्जेटिक फील होता है। हालांकि, यह इंटेंस वर्कआउट नहीं है। ऐसे में वॉकिंग के जरिए वेट लॉस में काफी समय लगता है। लेकिन, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जो लोग लंबे समय तक वॉक करते हैं, वे हेल्दी और फिट रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: रोज पैदल क्यों चलना चाहिए? एक्सपर्ट ने बताई 10 वजह और इसके फायदे
रनिंग के फायदे
रनिंग भी एक तरह की फायदेमंद एक्सरसाइज है। जो लोग नियमित रूप से रनिंग करते हैं, वे ज्यादा कैलोरी बर्न करते हैं। जाहिर है, जिनकी कैलोरी ज्यादा मात्रा में बर्न होती है, वे अधिक फैट लॉस करते हैं। रनिंग के जरिए मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और यह हार्मोन को संतुलित करने तथा फैट को बर्न करने में मदद करता है। चूंकि, यह ज्यादा इंटेंस वर्कआउट है, इसलिए हर किसी व्यक्ति के लिए यह सूटेबल नहीं है। हर कोई बीमार है, बैक पेन है या कंधे में दर्द है, तो वे आसानी से रनिंग यानी दौड़ नहीं लगा सकते हैं। शारीरिक दिक्कतें में जबरन रनिंग करने से शारीरिक समस्याएं ट्रिगर हो सकती हैं और आपकी परेशनियां बढ़ सकती है।
क्या है ज्यादा बेहतर
वैसे तो आप अपनी सहूलियत और इच्छा के अनुसार रनिंग या वॉकिंग कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन, अगर आप कम समय में पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप रनिंग कर सकते हैं। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी है। पेट की चर्बी कम करनी है, तो आपको रोजाना रनिंग करनी चाहिए। रोजाना रनिंग करने से ब्लड फ्लो में सुधार होता है और पूरी बॉडी में ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर होती है। इससे आवर ऑल हेल्थ पर भी अच्छा असर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: ज्यादा पैदल चलने से हो सकते हैं ये 3 नुकसान, जानें एक दिन में कितना चलना है सही?
एक्सपर्ट की सलाह
अगर आप पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं, तो आप इन दोनों में से कोई भी एक्सरसाइज कर सकते हैं। दोनों ही अपनी-अपनी जगह अच्छे विकल्प हैं। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि पेट की चर्बी कम करनी है, तो जरूरी है कि आप अपनी डाइट को कंट्रोल करें। अनहेल्दी चीजें न खाएं, प्रोसेस्ड फूड से दूर रहें और हमेशा मौसमी फल-सब्जियों का सेवन करें। इसके अलावा, लाइफस्टाइल की हेल्दी आदतों को अपनाएं। स्मोकिंग से दूर रहें, शराब का सेवन भी न करें।
FAQ
क्या रनिंग करने से पेट की चर्बी कम होती है?
रनिंग करने से पेट की चर्बी कम होती है। असल में, आप जितनी तेज दौड़ते हैं, कैलोरी उतनी ज्यादा बर्न होती है। कैलोरी के बर्न होने की वजह से बॉडी फैट भी घटने लगता है। इसका पॉजिटिव असर पेट की चर्बी पर भी दिखता है। यानी पेट की चर्बी भी धीरे-धीरे घटने लगती है। लेकिन, पेट की चर्बी कम करने के लिए आपको रोजाना रनिंग करनी होगी। साथ ही, डाइट में महत्वपूर्ण रोल निभाता है।पेट की चर्बी कम करने का सबसे अच्छा व्यायाम कौन सा है?
पेट की चर्बी कम करने के लिए प्लैंक पोज को अच्छा एक्सरसाइज माना जाता है। हालांकि, सिर्फ एक्सरसाइज की मदद से बॉडी वेट या पेट की चर्बी नहीं घटती है। आपको हेल्दी डाइट फॉलो करनी चाहिए और रेगुलर एक्सरसाइज करनी चाहिए।पतला होने के लिए रोज कितना दौड़ना चाहिए?
ध्यान रखें कि अगर आप ओवर वेट हैं, तभी अपने वजन को कम करने की कोशिश करें। अगर आपका वजन हाइट के हिसाब से संतुलित है, तो पतला होने के लिए नहीं, बल्कि फिट रहने के लिए दौड़ें। विशेषज्ञों के अनुसार हर व्यक्ति को एक दिन में 30 मिनट जरूर दौड़ना चाहिए। इससे 200-500 कैलोरी बर्न होती हैं।