AYURYOG EXPO 2019: आयुर्योग महाकुंभ का शुभारंभ, योग और आयुर्वेद के जरिए भारत को स्‍वस्‍थ बनाने पर जोर

AYURYOG EXPO 2019: भारत सरकार के आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने आयुर्योग 2019 का शुभारंभ किया। साथ ही कई गणमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद रहे।
  • SHARE
  • FOLLOW
AYURYOG EXPO 2019: आयुर्योग महाकुंभ का शुभारंभ, योग और आयुर्वेद के जरिए भारत को स्‍वस्‍थ बनाने पर जोर


ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्‍सपोमार्ट में बृहस्‍पतिवार से आयुर्योग (AYURYOG EXPO 2019) प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जा रहा है। आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्‍सा पर आधारित यह कार्यक्रम 7 से 10 नवंबर तक चलेगा। यहां सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए जाएंगे। इस दौरान योग विज्ञान, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्‍सा पद्धति के माध्‍यम से स्‍वस्‍थ जीवनशैली पर जोर दिया जाएगा, जिसमें दुनियाभर से आए विशेषज्ञ लोगों को जागरूक कर प्राचीन भारतीय चिकित्‍सा पद्धति पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही औषधि निर्माता कंपनियां अपने उत्‍पाद प्रदर्शित करेंगी।

ayuryoga

शामिल होंगे योग, आयुर्वेद और नैचुरोपैथी के बड़े दिग्‍गज

स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान और भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. एचआर नागेंद्र के नेतृत्व में देश में पहली बार आर्युर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े सभी योगियों, गुरुओं और विशेषज्ञों को जोड़ने की यह मेगा पहल की गई है। 

भारतीय चिकित्सा और लाइफस्टाइल परंपराओं के साइंस को बताने वाले इस 4 दिन के मेले में दुनिया के सामने एक खास पेशकश की जा रही है। वास्तव में यह ऐसे दिग्गजों का एक विशाल समूह है, जिनकी आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्रों सभी में हिस्सेदारी है।

इसे भी पढ़ें: कैंसर रोगियों के लिए फायदेमंद है योग

आईईएमएल के प्रेसीडेंट राकेश कुमार के मुताबिक, योगऋषि स्वामी रामदेव और श्री श्री रविशंकर द्वारा आयोजित सत्रों से लेकर इस क्षेत्र के चिकित्सकों और छात्रों द्वारा कई अन्य विशिष्ट वैज्ञानिक सत्रों तक, अयुर्योग 2019 में सब आयोजित किया जा रहा है।  

उन्‍होंने बताया कि, कार्यक्रम में कई वक्ता अपने अपने विशेषज्ञता के क्षेत्र में विस्तार से बातचीत करेंगे। इसमें प्रख्यात गणमान्यों में पद्म भूषण डॉक्टर एचआर नागेंद्र, पद्म भूषण डॉ. डेविड फ्रावले, पद्म भूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुण, मां डॉक्‍टर श्रीमती हंसजी जयदेव योगेंद्र, पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा, डॉ. लोरेंजो कोहेन, डॉ. सत बीर सिंह खालसा, एंटोनियेटा रोजजी, डॉ. वसंत लाड और डॉ. दुआन गांग शामिल हैं।

छात्रों के लिए योग शिक्षा पर विशेष सत्र

राकेश कुमार के मुताबिक, अयुर्योग एक्सपो बाकी कार्यक्रमों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए योग शिक्षा और सैद्धांतिक शिक्षा पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे जो न केवल उनके दिमाग को स्वस्थ बनाने के तरीकों पर होगा बल्कि उससे वे और बेहतर जीवनशैली पा सकेंगे।

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

National Cancer Awareness Day: 'भारत में हर 8 मिनट में सर्वाइकल कैंसर से होती है एक महिला की मृत्यु'

Disclaimer