पुरुषों से बेहतर होती है महिलाओं की याददाश्तः स्टडी

हाल ही में आई एक स्टडी में कहा गया है कि महिलाओं की याददाश्त की क्षमता पुरुषों से हर मामले में बेहतर होती है लेकिन मेनोपॉज के बाद महिलाओं की याददाश्त की क्षमता घट जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों से बेहतर होती है महिलाओं की याददाश्तः स्टडी


आमतौर पर माना जाता रहा है कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा बुद्धिमान होते हैं और उनकी याददाश्त की क्षमता महिलाओं से बेहतर होती है लेकिन एक हालिया स्टडी ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है। इस स्टडी में पाया गया कि मिडिल-एज महिलाओं ने याददाश्त के हर पैमाने में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया।

menopause

हालांकि स्टडी में ये भी कहा गया है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ खासकर मेनोपॉज स्टेज में पहुंचने के बाद महिलाओं की याददाश्त की क्षमता घटती है। उस दौर में महिलाओं में भूलने की समस्या भी बढ़ जाती है। इस वजह से महिलाओं में याददाश्त खोने और भूलने की बीमारी होने का खतरा पुरुषों से ज्यादा होता है।


स्टडी में ये भी पाया गया कि प्री मेनोपॉज वाली महिलाओं ने हर मामले में पोस्ट मेनोपॉज वाली महिलाओं को याददाश्त के महत्पवूर्ण मामलों में पीछे छोड़ दिया। पोस्टमेनोपॉज महिलाओं में एस्ट्राडियोल लेवल्स का घटना प्रारंभिक चीजों को सीखने की दर में कमी और पहले से अर्जित की गई जानकारी को याद रखने में कमी से संबंधित था, जबकि ऐसी महिलाओं की मेमोरी स्टोरज की क्षमता वही थी।


यह स्टडी नॉर्थ अमेरिकन मेनोपॉज सोसाइटी (NAMS) के जर्नल में प्रकाशित की गई है। NAMS के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने इस स्टडी के बारे में कहा कि ब्रेन फॉग (कंफ्यूजन, भूलना, फोकस में कमी) और मेमरी से संबंधित शिकायतों को बहुत गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ये स्टडी और बाकी अध्ययन दिखाते हैं कि ये शिकायतें याददाश्त में कमी से संबंधित हैं।

 

Image source: Getty& IBM times

Read more Health news in Hindi

Read Next

प्रदूषण की मार जारी, दिल्ली पर केमिकल निमोनिया का कहर

Disclaimer