शारीरिक रूप से पुरूष कितने भी ताकतवर हों लेकिन कुछ मामलों में वह महिलाओं से कमजोर होते हैं, हाल ही में आई एक रिसर्च में ये बात सामने आई है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि उम्र और दौड़ने की क्षमता में पुरूषों की तुलना में महिलाएं एनर्जेटिक प्रैक्टिस के बाद कम थकती हैं। शोध में कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय (यूबीसी) के शोधकर्ता भी शामिल थे।
जरूरत से ज्यादा कसरत पुरूषों को पड़ सकता है भारी!
यूबीसी में सहायक प्रोफेसर ब्रियान डाल्टन ने कहा कि यह तो पता था कि वजन उठाने जैसे कार्यों में जहां जोड़ों को हरकत की जरूरत नहीं होती उसमें महिलाएं अधिक नहीं थकतीं, लेकिन इसे हर दिन के मल्टी फंक्शनल और प्रैक्टिकल एक्टिविटीज में देखना था कि क्या यह सही है।
उन्होंने कहा कि और जवाब वाकई शानदार आया। महिलाएं बड़े अंतर से पुरूषों को पीछे छोड़ सकती हैं। शोधकर्ताओं ने आठ पुरूषों और नौ महिलाओं को समान शारीरिक तंदरूस्ती स्तर पर इस परीक्षण के लिए चुना।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More News In Men's Health In Hindi