आप को अपने ब्यूटी रूटीन में एल्गी से प्रभावित उत्पादों को क्यों शामिल करना चाहिए? 

क्या आप जानती हैं एल्गी ब्यूटी प्रोडक्ट्स किस प्रकार असरदार है।आपको अपनी ब्यूटी रूटीन में एल्गी (शैवाल)से प्रभावित उत्पादों को क्यों शामिल करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
आप को अपने ब्यूटी रूटीन में एल्गी से प्रभावित उत्पादों को क्यों शामिल करना चाहिए? 

अपनी स्किन को ताजा व हाइड्रेटिड दिखाने के लिए हम अपने स्किन केयर रूटीन में नेचुरल एल्गी(शैवाल) एड कर देते हैं। इस नेचुरल उत्पाद में ढेर सारे एंटी आक्सीडैंट व मोइश्चर प्रदान करने वाले तत्त्व मौजूद  हैं ।जो हमारी  स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। लेकिन अपनी स्किन के लिए सूटेबल एल्गी का ही चुनाव करना चाहिए।सागरों व महासागरों में एल्गी की 70,000 से अधिक वेरायटी पाई जाती हैं ।जो अपने रंग के आधार पर तीन कैटेगरियों में विभाजित की गई हैं। जिन के नाम हैं- ईस्ट प्रोविडेंस, रोड आइलैंड व टिफनी लिब्बी है। तीनों में अलग अलग गुण विद्यमान हैं। परंतु यह तीनों ही आप की स्किन के लिए बहुत लाभदायक होती हैं। आज यहाँ आप को एल्गी से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

insidealgaefacemask

ब्लू ग्रीन एल्गी (Blue green algae)

यह एल्गी आप की स्किन को हाइड्रेट रखने में व जलन(irritation) और एलर्जी (allergy)से दूर रखने में बहुत ही लाभकारी है। इस में विटामिन - ई व अमीनो एसिड की मात्रा होती है। इससे आई जेल भी बनाया जाता है जिस से आंखों को ठंडक मिलती है। ब्लू ग्रीन एल्गी हमें ब्लू लाइट डैमेज से बचाती है। Estee Lauder ,Nutritious Micro Algae Pore Lotion, में क्लोरेला होता है। इस से विटामिन सी सीरम भी बनाया जाता है। जिस से हमारी स्किन पहले से अधिक ब्राइट होती है। यह सीरम दो हफ्तों में ही अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। 

insidealgaeforskincare

इसे भी पढ़ें : Home Remedies For Open Pores: चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाना है, तो आज ही अपनाएं ये 3 घरेलू उपाय

ब्राउन एल्गी (Brown algae)

यह एल्गी स्किन पर कसाव लाने में मदद करती है। साथ ही यह स्किन की ऊपरी परत में वाॅटर रिटेंशन बरकरार रखने में भी लाभकारी है। यह पिगमैंटेशन को कम करने में भी सहायक है। आप इस को टेस्ट करने के लिए सियान अटलांटिक सीरम का प्रयोग कर के देख सकते हैं । यदि आप की स्किन ड्राई है तो, फेस आयल का प्रयोग कर के देखें ।जो आप की स्किन को हाइड्रेटिड रखने में मदद करेगा। ब्राउन एल्गी से बनी नाइट क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा हल्की व  हाइड्रेटिड होती है। यह फाइन लाइंस को कम करने के भी काम आती है। 

इसे भी पढ़ें : दीया मिर्जा की खूबसूरती का राज है ये तेल, जानें इसे इस्तेमाल करने के 5 खास तरीके

रेड एल्गी (Red Algae)

रेड एल्गी स्किन को डेमेज करने वाले रेडिक्लस से लड़ती है। यह एल्गी स्किन को यूवी किरणों के एक्सपोज़र से भी बचाती है। आप अपने माॅर्निंग रूटीन के बाद ओशिया सी विटामिन बूस्ट का प्रयोग करें। यह आप की स्किन को पहले से अधिक ब्राइट बनाएगा। इस में अनार के एंजाइम्स होते हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं। आप रेड एल्गी से बनी रिंकल रिड्युसिंग क्रीम का भी प्रयोग कर सकते हैं ।जिस में कैफीन होती है जो आप की आंखों की पफीनैस को दूर करने में भी लाभदायक है। चेरी रेड स्किन आइलैंड ,आइलैंडिक यूथ सीरम ,विटामिन सी सीरम से हजारों गुणा ज्यादा प्रभावी होता है। ये सीरम आप की स्किन की रेडनैस व इरीटेशन को दूर करने में भी प्रभावी हैं। इन के अलावा कुछ ऐसे प्रोडक्टस भी हैं जिन में तीनों टाइप की एल्गी का मिक्शचर है। उन को प्रयोग करने से आप तीनों तरह की एल्गी के गुणों का लाभ केवल एक प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर के पा सकते हैं। 

Read more articles on Skin-Care Tips in Hindi

Read Next

बिना खाए एक्सपायर हो गया आपका ब्रेड? फेंके नहीं बनाएं इससे फेस मास्क और बॉडी स्क्रब

Disclaimer