
आमतौर पर लोग, खासकर लड़कियां अपना वजन कम करने के लिए कम खाना शुरू कर देती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं डायटिंग करने या खाना कम खाने से कभी भी वजन नहीं घटता बल्कि बढ़ जाता हैं।
आपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि बहुत कम खाने के बावजूद भी मेरा वजन कम नहीं होता। आमतौर पर लोग, खासकर लड़कियां अपना वजन कम करने के लिए कम खाना शुरू कर देती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं डायटिंग करने या खाना कम खाने से कभी भी वजन नहीं घटता बल्कि बढ़ जाता हैं। आइए जानें, आखिर क्यों खाना कम खाने से भी वजन कम नहीं होता।
भोजन की गुणवत्ता
वजन कम करने के लिए केवल और केवल भोजन की मात्रा नहीं बल्कि उसकी गुणवत्ता भी काफी मायने रखती है। अगर आपका ध्यान केवल इस बात पर है कि आप कितना खा रहे हैं और क्या खाना है इस बात से आप पूरी तरह बेखबर हैं, तो आपका वजन कम नहीं होगा। असल में वजन का बढ़ना या घटना आपके खाने-पीने पर निर्भर करता है। शोधों में भी यह बात साफ हो चुकी है कि वजन कम करने के लिए लाइफ स्टाइल में बदलाव लाना जरूरी होता है। और लोग अज्ञानतावश वजन कम करने के लिए खाना कम खाना शुरू कर देते हैं जबकि खाना कम खाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता।
शारीरिक रूप से एक्टिव ना होना
शारीरिक सक्रियता वजन कम करने के लिए बहुत जरूरी होती है। अगर आप शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय नहीं हैं, तो आपका वजन कम होना मुश्किल है। मशीनों ने हमारी जिंदगी को आसान तो बनाया है, लेकिन साथ ही साथ हमें काफी हद तक आरामतलब भी बना दिया है। कंप्यूटर, टीवी, मोबाइल पर ही हमारा ज्यादातर वक्त बीतता है। ऑफिस में काम करने वाले लोग तो सारा-सारा दिन कुर्सी पर बैठकर ही बिता देते हैं। ऐसे में वे बिलकुल ही घूमफिर नहीं पाते। ये स्थिति वजन बढ़ने का बहुत बड़ा कारक है। कई लोग तो सीट पर बैठे-बैठे ही भोजन करते हैं, इससे भी आपके पेट पर चर्बी बढ़ने लगती है। इसलिए जरूरी है कि आप भोजन के बाद कुछ देर के लिए सैर जरूर करें।
डायटिंग अपनाना
डायटिंग वजन कम करने का सबसे आसान तरीका माना जाता है। अकसर लोग वजन कम करने के लिए इसी राह को अपनाते हैं। लेकिन डायटिंग वजन कम करने का कोई रामबाण ईलाज नहीं है। कई लोग सही प्रकार से डायटिंग नहीं कर पाते। और कई बार ऐसा भी देखा गया है कि डायटिंग के बाद लोगों का वजन फिर बढ़ जाता है। तो डायटिंग से बेहतर है कि आप पौष्टिक भोजन पर ज्यादा ध्यान दें। याद रखिये वजन कम करने का कोई क्रैश कोर्स नहीं होता।
खाने के बाद पानी पीना
भोजन के अंत में पानी पीने से भी आपका वजन बढ़ सकता है। वजन कम करने के लिए या फिर उससे बचने के लिए भोजन के अन्त में पानी पीना उचित नहीं, बल्कि आधे-एक घंटे बाद ही पानी पीना चाहिए। इससे पेट और कमर पर मोटापा नहीं चढ़ता, बल्कि मोटापा हो भी तो कम हो जाता है।
व्यायाम ना करना
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग आलस के चलते एक्सरसाइज नहीं करते। नतीजन कम खाने के बावजूद भी लोगों का वजन बढ़ने लगता है।
वजन बढ़ने के कई और भी कारण हैं जैसे अधिक सोना, लेटकर खाना, खाने के बीच पानी पीना, तनाव लेना, लंबे समय तक दवाईयों का सेवन आदि। हालांकि वजन को कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आप संतुलित जीवनशैली अपनाकर ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको डायटिंग भी नहीं करनी पड़ेगी और कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की भी जरूरत नहीं होगी।
Image Courtesy : Getty Images
Read More Articles on Weight Management in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।