किस या चुंबन करना प्यार का इज़हार करने का अनूठा और बेहद कारगर तरीका होता है। किस करने के रिश्ते पर भी कई सकारात्मक प्रभाव होते हैं। हालांकि भारतीय परंपरा में किस का चलन पर्दे के पीछे का ही है। हम तेज़ी से पाश्चिमि संस्कृति से चीज़ों को अपना रहे हैं, और वहां किस करना एक आम बात है, और घर पर भी मां-बाप बच्चों के सामने एक दूसरे को चूमते हैं। लेकिन क्या मां-बाप का बच्चों के सामने किस करना सही है? चलिये आज इस विषय पर थोड़ी गहनता से चर्चा करते हैं, और जानने का प्रयास करते हैं कि माता-पिता का बच्चों के सामने किस करना सही है या नहीं, और इसका बच्चों पर क्या असर होता है।
बच्चों पर प्रभाव क्या पड़ता है
बच्चे मां-बाप से बहुत कुछ सीखते हैं, वे जो देखते हैं उसे अपने दिमाग में डाल लेते हैं। जब माता-पिता बच्चों के सामने किस करते हैं तो वे उन्हें बहुत ध्यान से देखते हैं, और फिर घट रही घटना के बारे में दिमाग में सोचते हैं। इस लिए आपको यह ध्यान रखना चाहिये कि आप उन्हें भी किस करें जिससे उनको भी लगे की आप उन्हें भी प्यार करते हैं, और किस करना केवल एक कामुक भाव प्रकट करने वाली घटना नहीं है, बल्कि प्यार जताने का तरीका है। इसके अलावा ध्यान रखा जाना चाहिये कि माता-पिता अपने बच्चों के सामने साधारण सा ही किस करें। बच्चों के सामने डीप किस करने से ना सिर्फ बच्चों के मन में आपके प्रति कई अजीब से विचार आते हैं, बल्कि उनकी रुची असमय ही कामुकता के प्रति बढ़ने लगती है।
अनुशासन कम होना
देखिये किस करने में कोई समस्या नहीं है और ना ही ये कोई गलत काम है, लेकिन बच्चों को सही शिक्षा देने और उनकी सही परवरिश करने के लिये उन्हें अनुशासित रखना बेहद जरूरी होता है। देखिये पति और पत्नी का रिश्ता बहुत सुंदर होता है और आपको एक दूसरे के साथ समय बिताना भी चाहिए। लेकिन उनके सामने बहुत ज्यादा किस करने से बच्चों के मन में से आपका प्रभाव थोड़ा कम होता है। हालांकि ऐसा होना जरूरी नहीं है, लेकिन आप एतियात के तौर पर अपने रिश्ते की अंतरंगता को बच्चों के सामने प्रदर्शित करने से बचें। ताकि उनके मन में अनुशआशन और आपका दर्जा दोनों बने रहें।
बच्चों के सामने बहुत ज्यादा और बार-बार (स्पान्टैनीअस) किसिंग और हग्गिंग से आपकी अपनी प्राइवेसी भी खत्म होती है। वहीं कभी कभी किस करते करते पति पत्नी अपनी सीमा भूल भी जाते हैं और कामुकता की ओर कब बढ़ जाते हैं उन्हें पता ही नहीं चलता। लेकिन बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो केवल किस करने को ही अपने प्यार जताने का तरीका न बनाएं। बच्चे उतने समझदार नहीं होते हैं और जब बच्चे अपने पेरेंट्स को किस करते हुए देखते हैं, तो उन्हें लगता हैं कि वो कहीं भी किसी को भी किस कर सकते हैं। जिसकी वजह से वो अपनी हदें भूल जाते हैं। इसलिए पेरेंट्स को बच्चों के सामने किस नहीं करना चाहिए।